एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत बिग ब्रेकिंग :- मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस' विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत, बालिका वधू  से घर-घर में लोकप्रिय हुए मशहूर एक्टर का महज़ 40 की उम्र में निधन…..

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत बिग ब्रेकिंग :- मशहूर एक्टर और 'बिग बॉस' विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत, बालिका वधू  से घर-घर में लोकप्रिय हुए मशहूर एक्टर का महज़ 40 की उम्र में निधन…..



 

 

डेस्क : एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। वह टीवी शो बिग बॉस-13 के विजेता थे। बालिका वधू से वह घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे। वे 40 साल के थे। सिद्धार्थ की डेड बॉडी मुंबई के कूपर अस्पताल में रखी गई है। यहीं उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वे रात में कुछ दवाइयां लेकर सोए थे, लेकिन यह सामने नहीं आया है कि उन्होंने कौन सी दवा ली थी।

 

 

 

बिग बॉस में साथ रहे एक्टर्स ने कहा- भरोसा नहीं हो रहा

बिग बॉस सीजन-13 में उनके साथ पार्टिसिपेंट रहे एक्टर बिंदू दारा सिंह ने कहा, "इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है। वो बहुत फिट थे और खूबसूरत थे। वे बहुत बढ़िया इंसान थे। जो आदमी इतना फिट हो, वो भी सुरक्षित नहीं है तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। उनका जाना हम सब लोगों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।"

 

 

 

अबू मलिक ने कहा, "मैंने उनसे 2 दिन पहले ही बात की थी, वह मेरे लिए एक वीडियो शूट करने वाले थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह ऐसा करेंगे, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं वास्तव में सदमे में हूं।" देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, "यह सच है कि सिद्धार्थ हमें छोड़कर चले गए हैं और मैं अब पहले जैसी नहीं रहूंगी। यह चौंकाने वाली खबर है, अब बोलने के लिए शब्द नहीं बचे हैं।"

 


 

 

शेफाली जरीवाला ने कहा, "कुछ दिनों पहले हम मिले थे और वो बिलकुल फिट थे। काफी खुश नजर आ रहे थे। हमने घंटों बातचीत की थी। वे अपने काम को लेकर बहुत खुश थे। इससे ज्यादा अब कुछ नहीं बोला जा सकता है मुझसे। उसके निधन की खबर सुनकर हैरान हूं और अब भी यकीन करना मुश्किल है सिद्धार्थ हमें छोडकर चले गए हैं।"

 

 

 

टेलीविजन का ये शो पिछले हफ्ते रविवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑन एयर हुआ था। शो की मेजबानी इस बार सलमान बल्कि करण जौहर कर रहे हैं। हालांकि इस शो से लोगों को काफी उम्मीदे थीं। एक हफ्ते में बिग बॉस के घर में काफी कुछ ड्रामा भी देखने को मिला, लेकिन इन सबके बावजूद दर्शकों को ये शो अपनी तरफ खींचने में सफल नहीं हुआ। अब अपने इस शो को टीआरपी लिस्ट में लाने के लिए मेकर्स ने सिड्नाज की जोड़ी को शो पर बुलाया।

 

 

 

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। सीजन तो खत्म हो गया लेकिन दर्शकों का इस जोड़ी के लिए प्यार कभी कम नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर भी ये दोनों जब भी साथ आते हैं तुरंत ही ट्रेंड करने लगते हैं। हालांकि इससे पहले भी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी प्रशंसकों को देखने को मिली है। लेकिन बिग बॉस 13 के बाद एक बार फिर से इनकी जोड़ी घर में लौट रही है।