VIRAL VIDEO: 7 सेकंड का वीडियो और बन गई वायरल क्वीन.... वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे आप.... 24 घंटे के भीतर वीडियो को मिल चुके हैं कई मिलियन व्यूज.... लोग बोले- दीदी पलभर में 3D से 8D में पहुंच गई!.... देखें VIDEO......

girl video becoming increasingly viral social media Cant stop laughing after watching the video

VIRAL VIDEO: 7 सेकंड का वीडियो और बन गई वायरल क्वीन.... वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे आप.... 24 घंटे के भीतर वीडियो को मिल चुके हैं कई मिलियन व्यूज.... लोग बोले- दीदी पलभर में 3D से 8D में पहुंच गई!.... देखें VIDEO......

...

डेस्क। एक वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि इस वीडियो को 24 घंटे के अंदर कितने लोगों ने देख लिया है और लोगों की कितनी प्रतिक्रियाएं आई हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ये वीडियो सिर्फ और सिर्फ 7 सेकंड का है। अब तक इस वीडियो को 24 घंटे के भीतर कई मिलियन व्यूज, कई हजार रीट्वीट्स और कई लाख लाइक्स मिल चुके हैं। जो कि अपने आप में एक चौंका देने वाला आंकड़ा है। इंटरनेट पर यह वीडियो बेहद पसंद किए जाने वाले वीडियोज की लिस्ट में शुमार हो चुका है। 

इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि लड़की 3डी सीट पर बैठी है। 3डी सीट पर बैठते समय लगाए जाने वाला चश्मा भी लगाए हुए है। थ्रीडी अनुभव का आनंद लेने के लिए इस तरह का सेटअप आपको किसी भी मॉल में आसानी से देखने को मिल सकता है। 3 डी का अनुभव तो वैसे बेहद शानदार होता है।। लेकिन इस लड़की के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वो जैसे ही 3 डी चेयर पर बैठी और चेयर घूमने के बजाय बहुत ज्याद घूम गई और सीधे जमीन पर जा गिरी। अब लड़की के साथ हुए इस हादसे की छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो देखर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही। लोगों ने यहां तक लिख दिया कि दीदी पलभर में 3डी से 8डी में पहुंच गई। एक यूजर ने लिखा, 'पलभर में दुनिया घूम गई!', वहीं एक और यूजर ने लिखा कि '3डी अनुभव कितना सच्चा था ना!'