Bride-Groom VIDEO: जयमाला के दौरान ही नाराज हो गया दूल्हा.... वीडियो वायरल.... स्टेज पर कर दी ऐसी हरकत दुल्हन भी हो गई खफा.... देखें जयमाला के दौरान दूल्हे की नौटंकी का वीडियो....
Bride Groom Video social media viral Stage Jaimala Ceremony wedding




Bride Groom Video
सोशल मीडिया (social media) पर एक दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) का वीडियो (Video) वायरल (viral) हो रहा है। स्टेज पर शूट किए गए इस वीडियो को देख साफ नजर आ रहा है कि दूल्हा इस शादी से खुश नहीं है और अजीब सी शक्ल बनाए हुए है। सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रहे इस वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि स्टेज (Stage) पर दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) जयमाला सेरेमनी (Jaimala Ceremony) के लिए अपने-अपने रिश्तेदारों के साथ आ चुके हैं।
लेकिन जयमाला सेरेमनी (Jaimala Ceremony) के तुरंत बाद दुल्हन (Bride) जैसे ही दूल्हे (groom) को मिठाई खिलाने की कोशिश करती है वो नाराज हो जाता है। दुल्हन द्वारा बार-बार मिठाई खाने के आग्रह पर भी वो नहीं मानता है। उसे देख यहीं लगता है कि वो शादी से खुश नहीं है। दोनों का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। दुल्हन और उसके रिश्तेदारों द्वारा बार-बार मनाने के बाद भी दूल्हा नहीं मानता है और नाराज होकर मिठाई भी नहीं खाता है। दुल्हन इस दौरान दूल्हे की हरकत से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रही है।