Bharti Singh VIDEO: 12 दिन के बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह.... लोग ताने देते हैं... पैसे की इतनी क्या जरूरत कि बच्चा छोड़कर आ गई... भारती सिंह ने कहा... बताया मां बनने के बाद का एक्सपीरियंस.... देखें VIDEO.....

bharti singh back to work video Leaving 12-day-old baby home returning to work Haarsh Limbachiyaa

Bharti Singh VIDEO: 12 दिन के बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह.... लोग ताने देते हैं... पैसे की इतनी क्या जरूरत कि बच्चा छोड़कर आ गई... भारती सिंह ने कहा... बताया मां बनने के बाद का एक्सपीरियंस.... देखें VIDEO.....
Bharti Singh VIDEO: 12 दिन के बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह.... लोग ताने देते हैं... पैसे की इतनी क्या जरूरत कि बच्चा छोड़कर आ गई... भारती सिंह ने कहा... बताया मां बनने के बाद का एक्सपीरियंस.... देखें VIDEO.....

Bharti Singh Back to Work VIDEO

 

Bharti Singh Back to Work: भारती सिंह (Bharti Singh) ने बेबी बॉय को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद भारती सिंह वापस काम पर लौट आई हैं। भारती सिंह ने काम पर लौटते ही पोज दिए और बताया कि वो बेबी को घर पर छोड़ते वक्त खूब रोईं। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने मदरहुड फेज को इंजॉय कर रही हैं। कुछ समय पहले ही मां बनीं भारती अब शूटिंग पर वापसी कर चुकी हैं। भारती सिंह (Bharti Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारती सिंह ने कहा- 'मैं आज सुबह बहुत रोई। 12 दिन के बच्चे को छोड़कर आई हूं। लेकिन काम तो काम है।' 

 

भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा की मैं बहुत कम समय के बाद ही वापस काम पर आ गई हूं। मैं इसलिए वापस आई क्योंकि मैंने वर्क कमिटमेंट किए हुए थे। प्रोफेशनल लाइफ में कमिटमेंट के मायने होते हैं, लोग आप पर डिपेंडेंट भी होते हैं। मेरा छोटा सा बेबी है, जिसके लिए घर पर पूरी फैमिली है। नानी-दादी सब घर पर ही हैं। ऐसा नहीं है कि मैं काम पर आ रही हूं तो उसे दूध नहीं मिलता है। मैं पूरी तैयारी से उसके लिए प्रिजर्व कर रख आई हूं। वो पूरा दिन मेरा ही दूध पीता रहा। प्रेशर बिलकुल भी महसूस नहीं होता है। बल्कि ये अच्छा लग रहा है कि एक बच्चे की वजह से मेरी फैमिली इतनी क्लोज आ गई है। 

 

 

भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा की लोग बहुत सारी सलाह देने लगते हैं। कहते हैं, अरे इतना छोटा बच्चा है काम पर आ गई है। इतनी भी क्या पैसे की जरूरत है। देखें पैसे की बात नहीं है, बात होती है वर्क कमिटमेंट की। केवल आपकी वजह से काम नहीं चलता है, बल्कि आपके साथ हजार से 12 सौ लोग होते हैं। कई लोग मेरे पीछे बातें करते हैं, तो वहीं कुछ लोगों का सपोर्ट भी मिला है। कहते हैं स्ट्रॉन्ग वुमन। मैं हमेशा पॉजिटिव चीजों को ही सुनती हूं, अगर प्रेगनेंसी के पहले महीने के निगेटिव कमेंट्स सुनती रहती न, तो नौ महीने तक काम कर पाना मुश्किल हो जाता। मैं अकेली औरत नहीं हूं, जो प्रेगनेंसी में काम कर रही है। 

 

 

भारती सिंह (Bharti Singh) ने कहा की मैंने सिग्नल पर कितनी प्रेगनेंट औरतों को सामान बेचते देखा है। इसलिए मैं भी राजकुमारी नहीं हूं, मुझे भी काम करने की जरूरत है। देखें, लोग घर बैठे चार बातें बना सकते हैं लेकिन जिस पर गुजरती है वो ही जानता है। प्रेगनेंसी के दौरान बहुत मूड स्विंग्स होते थे। हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) ने उसे बखूबी हैंडल किया है। क्योंकि चार महीने तक हमने किसी को रिवील ही नहीं किया था कि मैं प्रेगनेंट हूं। यहां तक कि फैमिली को भी नहीं बताया था। इन चार महीनों में हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) ने मेरे सारे नखरे सहे। वो कभी मेरी मां बन जाते, तो कभी सास की ड्यूटी निभाते। एक बहुत ही अच्छे दोस्त और हसबैंड की तरह उन्होंने मेरे मूड स्विंग्स को संभाला है।