The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स का नया रिकॉर्ड.... 5वें दिन रचा इतिहास.... अब तक इतने करोड़ कमाए.... ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म.... 200% प्रॉफिट के साथ सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड.....
The Kashmir Files Lifetime Collection Box Office Day 5 Continues Its Record-Breaking Run Even On A Hot




...
The Kashmir Files: 'द कश्मीर फाइल्स' को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। द कश्मीर फाइल्स हर दिन अपने बिजनेस से एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 18 करोड़ रुपए कमाए हैं। चौथे दिन फिल्म की कमाई में 20% का उछाल आया। इसके साथ ही फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी और रणवीर सिंह की 83 के बिजनेस को पीछे कर दिया है। फिल्म ने पांचवें दिन इंडिया में 18 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
फिल्म ने चौथे दिन (सोमवार) 15.05 तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म ने इंडिया में पांच दिन में अब तक 60.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। 'द कश्मीर फाइल्स' ने इस मामले में प्री कोविड रिलीज फिल्म 'सूर्यवंशी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और '83' को भी पीछे छोड़ दिया है। पांचवे दिन यानी मंगलवार को 'सूर्यवंशी' 11.22 करोड़, 'गंगूबाई 10.01 करोड़ और '83' 6.70 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी।
वहीं प्री-कोविड टाइम्स रिलीज हुई 'ताण्हाजी' ने 15.28 करोड़ और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने 9.57 करोड़ रुपए कमाए थे। पीएम मोदी की तारीफ के बाद अब फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम से गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाकात की है। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर दी है। तरण आदर्श ने कहा है कि 'द कश्मीर फाइल्स' स्मैश हिट है और ब्लॉकबस्टर बनने की राह में हैं। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेत्री पल्लवी जोशी और निर्माता अभिषेक सहित फिल्म की पूरी टीम ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
अग्निहोत्री ने अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए शाह को धन्यवाद दिया। बड़े पर्दे पर कश्मीर नरसंहार की कहानी को दर्शाने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद अब दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं, "आपके प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अमित शाह जी। कश्मीरी लोगों और सुरक्षा बलों के मानवाधिकारों के लिए आपका निरंतर प्रयास सराहनीय है। एक शांतिपूर्ण और समृद्ध कश्मीर के लिए आपका दृष्टिकोण मानवता और भाईचारा को मजबूत करेगा।"