BIG Alert: WhatsApp पर आए The Kashmir Files फ्री डाउनलोड लिंक पर न करें क्लिक.... द कश्मीर फाइल्स के नाम पर 47 लाख का फ्रॉड.... देश में आए कई मामले.... मोबाइल यूजर्स रहें सतर्क.... वरना उठाना होगा नुकसान.....

The Kashmir Files Links shared on WhatsApp from unknown numbers may be cyber con bid cops

BIG Alert: WhatsApp पर आए The Kashmir Files फ्री डाउनलोड लिंक पर न करें क्लिक.... द कश्मीर फाइल्स के नाम पर 47 लाख का फ्रॉड.... देश में आए कई मामले.... मोबाइल यूजर्स रहें सतर्क.... वरना उठाना होगा नुकसान.....

...

The Kashmir Files Download For Free Links: पुलिस ने मोबाइल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मोबाइल पर कश्मीर फाइल्स को लेकर बड़ा वॉट्सऐप फ्रॉड चल रहा है, जिससे मोबाइल यूजर्स को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप या फिर मोबाइल पर कश्मीर फाइल्स से जुड़ी किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, जब तक वो पूरी तरह आश्वस्त ना हो कि लिंक सही है या नहीं। कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन इस फिल्म पर साइबर क्रिमिनल्स की भी नजर है, जो स्मार्टफोन यूजर को फिल्म के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं। फिल्म के नाम पर फ्रॉड का सबसे बड़ा मामला 47 लाख रुपये का आया है।

 

नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह के मुताबिक दिल्ली में कुछ शिकायत दर्ज की गई हैं कि जिसमें कश्मीर फाइल के नाम पर फ्रॉड का मामला सामने आया है। बता दें कि फिल्म को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा चल रही है। इसी का फायदा उठाकर साइबर फ्रॉड करने वालों ने वॉट्सऐप के जरिए मुफ्त में कश्मीर फाइल्स फिल्म डाउनलोड करने की लिंक भेजनी शुरू कर दी है। इन लिंक पर जब यूजर्स क्लिक करते हैं, तो स्कैमर यूजर्स के फोन का एक्सेस कंट्रोल हासिल कर लेते हैं और आसानी से क्रिडेंशियल डिटेल, बैंक अकाउंट चोरी कर लेते हैं। 

 

उनकी तरफ से सलाह दी गई कि वॉट्सऐप या फिर किसी अन्य सोशल मीडिया पर मिलने वाली ऐसी किसी भी लिंक पर यूजर्स क्लिक ना करें। धोखाधड़ी करने वाले लोग पहले वॉट्सऐप से विक्टिम को मैसेज करके एक पहले एक लिंक भेजते हैं। फिर मुफ्त में कश्मीर फाइल डाउनलोड करने का दावा करते हैं। जब यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करता हैं, तो स्कैमर फोन में मैलवेयर डाल देते हैं। यह मैलवेयर यूजर्स की बैंकिंग और अन्य डिटेल चोरी कर लेता है। जो कि बैंकिंग फ्रॉड के लिए जिम्मेदार होती है। नोएडा पुलिस ने लोगों को फिल्म से संबंधित सोशल मीडिया और वॉट्सएप पर आए संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करने का आग्रह किया है। 

 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि साइबर अपराधी मुफ्त मूवी का लालच देकर लिंक भेजते है। वह यूजर्स के फोन हैक कर उनके बैंक खातों को खाली कर सकते हैं। कश्मीरी हिंदुओं के ऊपर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर अब नई मुसीबत पैदा हो गई है। देश भर में इस फिल्म को लेकर मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स को अब अपराधियों ने भुनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में साइबर हैकिंग (Cyber Hacking) और फ्रॉड (Fraud) करने वाले लोगों का अगला निशाना द कश्मीर फाइल्स फिल्म के दर्शक बन रहे हैं। हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश और बिहार में इस फिल्म के नाम पर फ्रॉड के बड़े मामले सामने आए हैं। जिसमें अपराधियों ने लोगों के अकाउंट से न केवल पैसे उड़ाए हैं बल्कि अकाउंट खाली तक कर दिए हैं।