Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Video: एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया.... दूल्हा बने रणबीर ने किया दुल्हन आलिया को Kiss.... पंजाबी रीति-रिवाज से हुई शादी.... बजे ढोल.... देखें सबसे पहली झलक फर्स्ट वीडियो और दिलकश तस्वीरें.....
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Video photo Wedding First Glimpse बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की शादी हो गई है. कपल सात जन्मों के लिए एक दूजे का हो गया है. इस ग्रैंड वेडिंग की मोस्ट अवेटिड तस्वीरों का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार था जो कि अब सामने आ गई हैं.




Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Video, Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding First Glimpse:
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की शादी हो गई है. कपल सात जन्मों के लिए एक दूजे का हो गया है. इस ग्रैंड वेडिंग की मोस्ट अवेटिड तस्वीरों का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार था जो कि अब सामने आ गई हैं. शादी की रस्मों के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 'वास्तु' के टैरेस पर आए. इस दौरान दोनों फोटोशूट कराते दिखाई दिए. रणबीर-आलिया की ये सबसे पहली झलक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage First Video photo Wedding First Glimpse)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों की शादी सम्पन्न हो गई हैं. इस शादी के चर्चे महीनों से हो रहे थे. 13 अप्रैल को दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई थी और आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अम्बानी से लेकर कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. कपूर और भट्ट परिवार खुशी से झूम रहा है.(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage )
आलिया भट्ट ने अपने लव ऑफ लाइफ रणबीर कपूर संग शादी की तस्वीरें शेयर कर दी हैं. दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें देखने लायक हैं. दोनों की इन खूबसूरत तस्वीरें देख किसी को भी जलन हो जाए. शादी में आलिया ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना, वहीं रणबीर ने व्हाइट शेरवानी पहनी.(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage )
'वास्तु अपार्टमेंट' के 11वें फ्लोर पर रणबीर-आलिया की शादी की रस्में पूरी हुईं. इसी बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर आलिया और 7वें फ्लोर पर रणबीर रहते हैं. रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90-110 करोड़ रुपए में एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म को राइट्स बेचे गए हैं.(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage )
दुल्हा-दुल्हन के लिए स्पेशल मेन्यू रखा गया है. आलिया के लिए वीगन बर्गर और रणबीर के लिए सुशी काउंटर लगवाया जाएगा. दिल्ली के शेफ शादी के लिए खास चिकन, मटन, दाल मखनी, पनीर टिक्का, रोटी और तंदूरी डिश बना रहे हैं. दोनों परिवारों से कुल 40 से 50 लोग ही शादी में पहुंचे. 16 तारीख यानी परसों ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Marriage )