मशहूर एक्ट्रेस का निधन : फिल्मी जगत को झटका, एक्ट्रेस ने भाई के घर में ली अंतिम सांस…मनोरंजन जगत में शोक की लहर...
नहीं रही ये मशहूर एक्ट्रेस: भाई के घर में ली अंतिम सांस, कबड्डी और हॉकी की खिलाड़ी भी रह चुकी.. Daljeet Kaur Death Death of famous actress: Shock to the film world, the actress breathed her last in her brother's house




Daljeet Kaur Death
मुंबई I पंजाब की प्रसिद्ध अभिनेत्री दलजीत कौर का कस्बा सुधार बाजार में निधन हो गया। दलजीत कौर ने एक समय पंजाबी फिल्म जगत पर राज किया था। उन्होंने कई हिट हिंदी फिल्मों में भी काम किया। 69 साल की दलजीत कौर पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनका अंतिम संस्कार नई आबादी अकालगढ़ के शमशानघाट में किया गया।
दलजीत का निधन लुधियाना में उनके कजिन के घर पर हुआ। एक्ट्रेस के कजिन हरिंदर सिंह खंगुरा के मुताबिक, 69 साल की दलजीत पिछले 3 सालों से ब्रेन ट्यूमर से जंग लड़ रही थीं। पिछले 1 साल से दलजीत डीप कोमा में थीं। एक्ट्रेस का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। दलजीत कौर पंजाबी सिनेमा की शान थीं। उनकी हिट फिल्मों में मामला गड़बड़ है, पटोला, सईदा जोगन, सरपंच, सैदा जोगन, की बनू दुनिया दा, पुत जट्टां दे शामिल हैं। दलजीत कौर ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रैजुएशन की थी। उन्होंने अपना फिल्मी करियर साल 1976 में मूवी दाज से शुरू किया था।
कई पंजाबी मूवीज में दलजीत ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था। दलजीत ने अपने पति हरमिंदर सिंह देओल के रोड एक्सीडेंट के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। साल 2001 में दलजीत ने फिल्मी दुनिया में कमबैक किया था। मूवी सिंह वर्सेज कौर में दलजीत ने गिप्पी ग्रेवाल की मां रोल निभाया था। अपने फिल्मी करियर में दलजीत ने 10 हिंदी और 70 पंजाबी मूवीज में काम किया था। उन्हें पॉलीवुड यानी पंजाबी सिनेमा की हेमा मालिनी कहा जाता था। सिंगर मीका सिंह ने दलजीत कौर के निधन पर दुख जताया है। मीका ने ट्वीट कर लिखा- एक खूबसूरत एक्ट्रेस, पंजाब की लेजेंड दलजीत कौर अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनकी आत्मा को शांति मिले।