कोहली का 'पुष्पा' डांस VIDEO: विराट कोहली ने मैच विनिंग कैच लपकने के बाद किया 'श्रीवल्ली' डांस.... विराट कोहली पर चढ़ा 'पुष्पा' का बुखार.... बीच मैदान में किया श्रीवल्ली डांस.... VIDEO में देखें खास मोमेंट......

IND vs WI 2nd ODI Kohli version of Teri jhalak asharfi Srivalli Naina madak barfi Kohli did a live Srivalli

कोहली का 'पुष्पा' डांस VIDEO: विराट कोहली ने मैच विनिंग कैच लपकने के बाद किया 'श्रीवल्ली' डांस.... विराट कोहली पर चढ़ा 'पुष्पा' का बुखार.... बीच मैदान में किया श्रीवल्ली डांस.... VIDEO में देखें खास मोमेंट......

...

डेस्क। विराट कोहली के सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे के दौरान जब उन्होंने मैच का सबसे महत्वपूर्ण कैच लपका तो वह खुद को डांस करने से नहीं रोक सके। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने वॉशिंगटन सुदर की गेंद पर ओडियन स्मिथ का कैच लपका, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद कोहली अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के श्रीवल्ली डांस मूव्स को कॉपी करते नजर आए। इस मोमेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा को रिलीज़ हुए करीब दो महीने होने वाले हैं, लेकिन इस फिल्म का क्रेज अब तक लोगों में देखा जा सकता है। आम इंसान हो या सेलेब्रिटी सभी पर पुष्पा के गाने 'श्रीवल्ली' के हुक स्टेप का जादू चला हुआ है। अब इस लिस्ट में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल हो गया है। आज टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया है। इस मैच के दौरान विराट ने एक मुश्किल शॉट को कैच कर लिया। इस शॉट को कैच करने की ख़ुशी में विराट मैदान पर ही अल्लू अर्जुन की पुष्पा के गाने 'श्रीवल्ली' का हुक स्टेप करने लगे। लेकिन अपने ही अंदाज़ में जिसे देख कर इनके फैंस तो बेहद खुश हो रहे हैं। 

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई। वहीं 238 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज ओडियन स्मिथ ने मैदान 2 छक्के लगाकर भारतीय खेमे में तनाव का माहौल पैदा कर दिया था, लेकिन 45वें ओवर में विराट कोहली ने ओडियन स्मिथ का कैच पकड़कर मैच को पूरी तरह से भारत की झोली में डाल दिया। उसके बाद कोहली ने इसे अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने फिल्म पुष्पा के श्री वल्ली हुक स्टेप को अपने अंदाज में किया। कोहली के डांस को देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी हंस पड़े।