छत्तीसगढ़ घूमने आई अफ्रीकन गर्ल VIDEO: जब केन्या से आई पर्यटक को भा गई छत्तीसगढ़ी.... छत्तीसगढ़िया अंदाज में कहा, ‘जय जोहार संगवारी हो…अउ बताओ…सब बने बने’.... पति खोज दो तो यहीं बस जाऊंगी.... पुष्पा मूवी का ये डायलॉग बोल हंस पड़ी.... देखें पूरा VIDEO......
African girl came to visit Chhattisgarh said Jai Johar If you find your husband I will settle here




...
बिलासपुर। बिलासपुर के रतनपुर के खुटाघाट पर्यटन स्थल पर केन्या से घूमने आई पर्यटक को छत्तीसगढ़ी भाषा इतनी आकर्षक लगी कि उसने अपने छत्तीसगढ़िया मित्रों के साथ छत्तीसगढ़ी में बातचीत करने की कोशिश की। अब इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अफ्रीकन देश केन्या की डी मोआंगो इन दिनों छत्तीसगढ़ में भ्रमण कर रही है। छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, टूरिस्ट स्पॉट व परंपरा को जानने आईं मोआंगा एक ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं। वे छत्तीसगढिय़ा अंदाज में लोगों से रू-ब-रू हो रही हैं। उनके ब्लॉगर दोस्त जशपुर निवासी दीपक आपट उन्हें छत्तीसगढ़ी में अभिवादन करना सीखा रहे हैं।
इसके अलावा यहां की परंपरा, खेती तथा टूरिस्ट स्पॉट का भी भ्रमण करा रहे हैं ताकि छत्तीसगढ़ को इंटरनेशनल टूरिस्टर भी पहचान सकें। दरअसल सोशल मीडिया पर दीपक के साथ मोआंगा की फ्रेंडशिप हुई थी। इसके बाद दीपक ने उन्हें छत्तीसगढ़ घूमाने की बात कही तो मोआंगा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इन दिनों मोआंगा का छत्तीसगढ़ भ्रमण के दौरान का एक मस्ती भरा वीडियो सामने आया है। यह वीडियो बिलासपुर के खुुंटाघाट का है। इसमें वे यहां के लोगों से मिलकर 'जय जोहार' कह रही हैं। यह सुनकर लोग हैरानी भरी नजरों से उनकी ओर देख रहे हैं। वीडियो में मोआंगा पुष्पा मूवी का डायलॉग बोलकर भी खूब हंस रही हैं।
केन्या गर्ल को स्थानीय खाना बेहद पसंद आ रहा है। मोआंगो ने कहा कि यहां की सुंदरता सीधे और भोले-भाले लोगों की वजह से बढ़ जाती है। मोआंगो की हेयर स्टाइल देखकर लोग मस्ती करते हैं। खूंटाघाट के एक फूड स्टॉल पर महिला से मोआंगो ने छत्तीसगढ़ी में बात की। केन्या की युवती से जय जोहार सुनकर महिला हैरान रह गई। उसने कहा कि ये हा तो जय जोहार बोलथे, मोआंगो के साथ दीपक ने उन्हें बताया कि हम स्थानीय बोली में अभिवादन करने का तरीका सिखा रहे हैं। इसके बाद महिला ने छत्तीसगढ़ी में पूछा कि का खाथच तो मोआंगो ने कहा- मैं सब खाथंव। महिला ने कहां यही रह जाओ तो मोआंगो ने मजाकिया अंदाज में कहा- मेरे लिए पति खोज दो तो यहीं बस जाउंगी। इसके बाद फिल्म पुष्पा का डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' बोलकर खूब हंसी।