Watch: रानू मंडल ने गाया कुछ ऐसा की फिर से हो रही जमकर वायरल.... रानू मंडल का एक और गाना आया सामने.... वीडियो को लेकर हुईं जमकर ट्रोल.... हंसी नहीं रोक पाएंगे.... यूजर्स बोले- 'ओ भाई मारो मुझे मारो'.... देखें VIDEO......




...
डेस्क। इन दिनों 'कच्चा बादाम' गाना खूब ट्रेंड कर रहा है। अब इस गाने को रानू मंडल ने अपने अंदाज में गाया है, जिसे सुनकर लोगों को सिर चकरा गया है। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर का गाना इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है और इसे इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील पर सुना जा सकता है। लोगों को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस पर रील्स बनाना बंद ही नहीं कर रहे हैं। और खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं, अब इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल का भी इसी गाने को गाते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
रानू मंडल, वही महिला है जो अगस्त 2019 में 1972 के गीत एक प्यार का नगमा है गाते हुए एक वीडियो के वायरल होने के बाद रातों-रात स्टार बन गई थी। उसे पश्चिम बंगाल में राणाघाट रेलवे स्टेशन पर एक युवा इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती ने देखा था। उन्होंने जल्दी ही पॉप्युलैरिटी हासिल कर ली और हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए गाना भी गाया। गाने को रानू मंडल ने अपने अलग अंदाज में गाया है। जो सोशल मीडिया और काफी वायरल हो रहा है। रानू मंडल के इस गाने को लोगों द्वारा काफी ना पसंद किया जा रहा है।
जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। रानू मंडल के इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने उनका मजाक बनाना शरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘कच्चा बादाम नहीं कच्चा बदनाम है। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा- ‘आप रहने दीजिए आपसे नही हो पाएगा। यहां तक की एक अन्य यूजर ने ये भी लिख दिया की ‘बार-बार गलती नहीं होगी हिमेश रेशमिया से’। फिलहाल सामने आए वीडियो में रानू मंडल को गाने में पूरी तरह मगन होकर गाते देखा जा सकता है।