Smriti Irani की बेटी ने की सगाई : केंद्रीय मंत्री ने होने वाले दामाद के लिए सोशल मीडिया पर लिखा कुछ ऐसा…. “मेरी जैसी सास का सामना करना होगा”…..जानिए कौन हैं केंद्रीय मंत्री के होने वाले दामाद……




नई दिल्ली 27 दिसंबर 2021।केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बटी शैनेल की सगाई का ऐलान किया। स्मृति ईरानी ने बेटी और अपने होने वाले दामाद की तस्वीरें भी साझा की है। स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद का नाम अर्जुन भल्ला है। इस पोस्ट पर अब बधाइयों देने वालों का तांता लग गया है।
स्मृति ने इस पोस्ट के जरिए अपने होने वाले दामाद को मजेदार तरीके से दो चेतावनियां भी दी हैं।
स्मृति ने लिखा है, ‘उस शख्स के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है…अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है। आपको आशीर्वाद देती हूं क्योंकि अब आपको एक ससुर के तौर पर एक क्रेजी आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर…मुझे एक सास के तौर पर झेलना होगा। आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं। भगवान आपका भला करें…।’
Smriti Irani ने अपने सोशल मीडिया से शेयर की तस्वीरें
स्मृति ईरानी ने अपने अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन भल्ला के लिए मजाकिया मिजाज में लिखा, “इस लड़के ने हमारा दिल जीत लिया है। अपनी इस Mad Cap Family में मैं तुम्हारा स्वागत करती हूं। अब तुम्हें इस परिवार में अपने Crazy Father-in-law और खासकर मेरी जैसी सास का सामना करना होगा। यह तुम्हारे लिए एक Official Warning है”।
स्मृति ईरानी ने दो तस्वीरें शेयर की जिसमें पहली तस्वीर में अर्जुन भल्ला अपने घुटने पर बैठकर शैनेल को प्रपोज कर रहे है। वहीं दूसरी तस्वीर में शैमेल और अर्जुन की शेल्फी है जिसमें शैनेल अपने रिंग को फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही है।
Smriti Irani के Instagram पर बधाई की बौछार
स्मृति ईरानी के इंस्टा पर पोस्ट शेयर करने के बाद से लगातार बधाइयां दी जा रही है। फिल्मी सितारे, राजनेता, रिश्तेदार और सभी करीबी Comments कर बधइयां दे रहे है। Ekta Kapoor ने लिखा, ” U prayed so hard for this sooo happieeee”, Geeta Phogat लिखती है, “Many congratulations Smriti Irani Ma’am and Shanelle Irani
साथ ही Devendra Fadnavis, Mouni Roy, Aditya Ghosh, Barkha Dutt के साथ ही कई सितारों ने बधाइयां दी हैं। कई फैंस ने तो Comment किया हैं, क्योंकी सास भी कभी बहु थी।
Shanelle Irani के अलावा स्मृति ईरानी की दो और बच्चे है। स्मृति ईरानी का एक बेटा जोहर ईरानी और बेटी जोइश ईरानी है।