RRR Day 4 Collection: 'फायर' निकली राजामौली की RRR…चौथे दिन भी Box office पर RRR की आंधी ताबड़तोड़ कमाई जारी...तोड़े दिगज्जों के रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ो रुपए का हुआ Collection….
RRR Box office collection 4 days total collection




RRR Box office collection 4 days total collection: RRR रिलीज से पहले जैसे निर्देशक एसएस राजामौली (SS rajamouli) ने दर्शकों से कहा था वे अपने वादे पर पूरी तरह से खरे उतरे. उनकी मैग्नम ऑपस ‘आरआरआर’ एक बड़े पर्दे पर दुनियाभर में धमाल मचाए हुए है. ‘बाहुबली’ जैसी शानदार फिल्म देने के बाद राजामौली ने फिल्म ‘आरआरआर’ (Film RRR) के जरिए ये साबित कर दिया है कि निर्देशन के मामले में उनसे कोई मुकाबला नहीं कर सकता.(RRR Box office collection 4 days total collection)
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए हैं। इस फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। पहले वीकेंड में इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म 'आरआरआर' के चौथे दिन की कमाई के अर्ली एस्टिमेट्स सामने आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ने चौथे दिन भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 16 से 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।(RRR Box office collection 4 days total collection)
RRR के हिंदी वर्जन का डंका बज रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 17 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 4 दिन में 92 करोड़ हो गई है. इसका मतलब मूवी 100 करोड़ कमाने से कुछ कदम दूर है. अगर इसे RRR के शुक्रवार के कलेक्शन से कंपेयर करें तो कमाई में 10-15 प्रतिशत की हल्की सी गिरावट देखने को मिलती है. मॉर्निंग कलेक्शन में 30 फीसदी की गिरावट देखने के बाद फिल्म ने बाद के शोज से अच्छी कमाई की. शुक्रवार से ज्यादा फुटफॉल मल्टिप्लेक्सेस में सोमवार को देखने को मिले.(RRR Box office collection 4 days total collection)
फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में टिकटों के बढ़े दाम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. गुजरात, राजस्थान, यूपी में फिल्म का कलेक्शन ग्राफ स्थिर रहा है. लेकिन एनसीआर और पंजाब में फिल्म की कमाई गिरी है. इन सेक्टर्स में 25 फीसदी गिरावट के बावजूद फिल्म का कलेक्शन अच्छा है. RRR सोमवार को डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रही है. (RRR Box office collection 4 days total collection)
फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है. RRR ने 223 करोड़ के साथ वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी. RRR हिंदी ने पहले दिन 19 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 74.50 करोड़ रहा. राम चरण और जूनियर एनटीआर की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत रही है. उनकी उम्दा एक्टिंग को देख दोनों की हिंदी बेल्ट में तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है. (RRR Box office collection 4 days total collection)