मशहूर एक्टर-डायरेक्टर का निधन: मुस्कुराकर कहा करते थे क्षमा करना यारों.. पिछले 6 महीने से थे बीमार…59 साल की उम्र में ली अंतिम सांस.... गजनी, वेलकम, हल्ला बोल, ये मेरा इंडिया जैसे कई फ़िल्मों में कर चुके थे काम…इंडस्ट्री में शोक की लहर....

Famous Actor-Director Died: Smiling and saying sorry guys in many films like Ghajini, Welcome, Halla Bol, Yeh Mera India The work was done…the wave of mourning in the industry

मशहूर एक्टर-डायरेक्टर का निधन: मुस्कुराकर कहा करते थे क्षमा करना यारों.. पिछले 6 महीने से थे बीमार…59 साल की उम्र में ली अंतिम सांस.... गजनी, वेलकम, हल्ला बोल, ये मेरा इंडिया जैसे कई फ़िल्मों में कर चुके थे काम…इंडस्ट्री में शोक की लहर....

 

डेस्क : क्षमा निधि मिश्रा का शनिवार को निधन हो गया। 59 साल से क्षमा निधि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर और सिंगर थे। हर आर्ट सेक्टर में उन्होंने काम किया। दर्जनों ऐल्बम बनाए, रायपुर दूरदर्शन के लिए सीरियल, फिल्में भी बनाईं। कॉमिक टाइमिंग की वजह से उन्हें कॉमेडियन के तौर पर पसंद किया गया और विलेन रूप में उनका अंदाज भी लोगों को पसंद आया। (Famous Actor-Director Died: Smiling and saying sorry guys)

 

परिवार के करीबियों के की मानें तो बीते 3 सालों में शुगर की परेशानी बढ़ने की वजह से क्षमा निधि बीमार रहने लगे थे। पिछले 6 महीने से उनकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी। उन्होंने बाहर आना-जाना और लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया था। वो अक्सर लोगों से मिलकर कहा करते थे, क्षमा निधि को क्षमा करना...(in many films like Ghajini, Welcome, Halla Bol, Yeh Mera India The work was done…the wave of mourning in the industry)

 

 

  • क्षमा निधि मिश्रा का करियर 
  • बालीवुड फिल्म - गजनी, वेलकम, हल्ला बोल, ये मेरा इंडिया
  • छत्तीसगढ़ फिल्म- बंशी (1992), मोर छंइहा भुईया, मयारू भौजी, लेड़गा नंबर 1, हीरा नंबर 1, मया देदे मयारू, महूं दिवाना तहूं दिवानी, आटो वाले भांटो, मोर दुलरवा, बाप बड़े ना भईया भांवर।
  • भोजपुरी फिल्म- बिटिया, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, जोरू के गुलाम।
  • उड़ीया फिल्म- मो सुना पुओ, मां खोजे ममता, समियार खेल।
  • तेलगू फिल्म, तमिल- प्रेम स्तूनामी, अम्मा।
  • धारावाहिक राष्ट्रीय स्तर पर- क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पवित्र रिश्ता, कसौटी जिंदगी की, बनूं मैं तेरी दुल्हन।
  • गायक- आडियो कैसेट - रसगुल्ला, गुलेल गोली, मोहनी, तोर सुरता मा, परदेशी बाबू, फूल बतिया, मार झमाझम, संचार।
  • पार्श्व गायक मयारू भौजी, लेड़गा नंबर 1, भांवर, आटो वाले भांटो, मोर दुलरवा, मेहरारू, हमार दुलरवा, लल्लू राम, मां खोजे ममता, समियार खेल
  • गायक-अभिनेता- वीडियो एलबम लगभग 100 गीत, ओडिया भजन-40, ओडिया आधुनिक-20।
  • फिल्म निर्देशक- छत्तीसगढ़ी, अडिया, संबलपुरी- लेड़गा नंबर 1, भांवर, आटो वाले भांटो, मोर दुलरवा, मां खोजे ममता, संबलपुरी-समियार खेल, लगभग 150 वृत्त चित्र, 70 विज्ञापन फिल्म, 15 डाक्यूड्रामा।
  • दूरदर्शन पर निर्देशित कार्यक्रम- मकान हाजिर है जनाब, अंकुर, आंचल, चित्रहाल, चंदन।
  • सर्वाधिक पसंदीदा गीत- हमरो होही बिहाव रे मंगलू, ए दद्दा रे, टार दद्दा।