Lock Upp VIDEO: Payal Rohatgi ने तोड़ा Anjali Arora का कप तो मचा बवाल.... पायल रोहतगी और अंजलि में हुई जबरदस्त धक्का-मुक्की.... एक्ट्रेस बोलीं- 'तुम पैर चाटो'.... देखें VIDEO......
LockUpp Video fight between Payal Rohatgi Anjali Arora prisoners intervened View




LockUpp, Video, fight between Payal Rohatgi and Anjali Arora
रिएलिटी शो लॉकअप के एपिसोड में मंदाना करीमी और करणवीर बोहरा के बीच एक बदसूरत लड़ाई देखने को मिली. जब करणवीर को पता चला कि मंदाना ने कथित तौर पर कहा था कि उन्हें करण पर भरोसा नहीं है. इस झगड़े के खत्म होने के बाद पायल रोहतगी और अंजलि अरोड़ा के बीच एक और लड़ाई देखने को मिली. प्रोमो में साफ़ देखा जा सकता है कि पायल अंजलि का कॉफ़ी कप हाथ में लेकर घूम रही होती हैं. यहां पहले अंजलि उनसे कप मांगती हैं. अंजलि कहती हैं-'हिम्मत है तो तोड़ कर दिखा'. (LockUpp, Video, fight between Payal Rohatgi and Anjali Arora
यहां पायल इस चैलेंज को खुशी से स्वीकार करते हुए अंजलि का फेवरेट कॉफ़ी कप जमीन पर फेंक कर तोड़ देती हैं. अब इतना नुकसान देखने के बाद अंजलि भी कहां रुकने वाली थीं. वो कैंची से एक्ट्रेस का बिस्तर काट देती हैं. इसी दौरान दोनों के बीच बहस होती हैं. बात हाथापाई तक आ जाती है. बाद में बाकी कैदियों को इनके बीच बचाव के लिए सामने आना पड़ता है. इसके अलावा जेल में पूनम पांडे और अंजलि अरोड़ा की दोस्ती में भी दरार आ गई है. शो की शुरुआत से लेकर अभी तक इन्हें साथ ही देखा गया था. लेकिन हाल में अंजलि ने पूनम का नाम चार्जशीट में डालते हुए उनसे दुश्मनी कर ली. (LockUpp, Video, fight between Payal Rohatgi and Anjali Arora)
वहीं इस दोस्ती में धोखा खाई पूनम ने अंजलि से जुड़े कई खुलासे कर डाले. पूनम ने साइशा को बताया कि शो से बाहर अंजलि का बॉयफ्रेंड है और यहां वो मुनव्वर के साथ है गेम के लिए. वहीं मुनव्वर शादीशुदा और एक बच्चा होने के बाद अंजलि के साथ है. पायल रोहतगी ने अंजलि अरोड़ा से कहा कि वह शो में रहने के लिए मुनव्वर फारूकी के पैर चाटती है. अंजलि गुस्से में अपनी कुर्सी से उठी और चिल्लाई, “सुन तेरे से उमर कम है, लेकिन दिमाग ज्यादा है. “जो कर सकते हो करो. शो में बने रहने के लिए आप मुनव्वर के पैर चाटते हैं. किया क्या है लाइफ में? (LockUpp, Video, fight between Payal Rohatgi and Anjali Arora)
वीडियो में पायल और अंजलि के बीच किसी बात पर मनमुटाव होता दिख रहा है. लेकिन बात तब बढ़ जाती है जब पायल बार-बार अंजलि से कहती हैं कि वे उनका कप तोड़ देंगी. वे अंजलि से शांत होने को कहती हैं और वे नहीं चाहती हैं कि अंजलि चिल्लाएं. अंजलि का कप दरअसल पायल के हाथ में ही रहता है. अंजलि भी पायल को उक्साती हैं और कहती हैं- 'कप तोड़ के दिखा.' सेकेंड के अंदर में पायल, अंजलि के कप को गिरा देती हैं और कप चकनाचूर हो जाता है. अब अपना कप टूटते देख तो अंजलि के गुस्से का अता-पता ही नहीं रहता. वे सीधा रिवेंज के मूड में आ जाती हैं. (LockUpp, Video, fight between Payal Rohatgi and Anjali Arora)