वीडियो- Remo D’Souza का खुलासा: जब रेमो डिसूजा को 'कालिया' कहते थे लोग... लोग बुलाते थे 'कालिया' और 'कालू'... आता था बहुत गुस्सा.... मां की इस बात ने बदल दी सोच.... देखें VIDEO......
Revealed of Remo DSouza People used to call Kalia and Kalu then mother gave an advice




...
मुंबई। बॉलीवुड के मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा अपने शानदार डांसिंग स्किल्स से फैंस को इंस्पायर करने वाले रेमो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अब अपने नए रील वीडियो के कैप्शन में रेमो ने एक बड़ा खुलासा किया है। रेमो डिसूजा ने कैप्शन में लिखा- जब लोग मुझे कालिया, कालू कहते थे तो मुझे इससे नफरत होती थी। लेकिन फिर मेरी मां ने मुझे बताया कि इंसान का रंग नहीं, बल्कि दिल मायने रखता है। मैं तब ये गाना गाता था और तब से ये मेरा फेवरेट गाना बन गया। अब में ये गाना लिजेल के लिए गाता हूं। रेमो अपनी नई रील वीडियो में अपनी वाइफ लिजेल पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में रेमो की उनकी वाइफ संग सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी इंप्रेस कर रही है। रेमो ने वाइफ संग सिजलिंग रील वीडियो एक खास गाने पर बनाई है। गाना है- 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं...' रेमो डिसूजा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें लिजेल के साथ कुछ प्यारे मोमेंट्स कैद हैं। साथ ही पोस्ट में बताया है कि लोग उन्हें पहले कालिया और कालू कहते थे। उन्हें इस बात से नफरत भी थी। फिर उनकी मां ने बेहद पते की बात बताई। रेमो ने बताया कि उनकी मां उस वक्त एक गाना गाती थीं। तबसे वह गाना उनका फेवरिट हो गया है। अब वह अपनी वाइफ के लिए यह गाना गाते हैं।
रेमो ने वाइफ संग सिजलिंग रील वीडियो एक खास गाने पर बनाई है। गाना है- 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं...'वीडियो के गाने के साथ कैप्शन भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। रेमो ने कैप्शन में खुलासा किया है कि लोग उनके सांवले रंग पर उन्हें कालिया और कालू कहकर पुकारते थे। रेमो डिसूजा ने जब से अपने नए वीडियो में ये खुलासा किया है, फैंस और सेलेब्स उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। टेरेंस लुईस ने लिखा- ब्लैक खूबसूरत होता है भाई। वहीं, उनके कई फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सर आप एक शानदार इंसान हैं। सर आपको पता नहीं है कि हमारी लाइफ में आपकी कितनी एहमियत है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर रेमो सर।