एक्टर-डायरेक्टर की शादी : एक दूजे के हुए फरहान-शिबानी….खंडाला के फार्महाउस में शिबानी के हुए फरहान….ऋतिक, आलिया और रिया चक्रवर्ती भी पहुंचे…तस्वीर वायरल, दुल्हन का जोड़ा देख फैंस भी बोले…….देखे PHOTO…….

जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर और शिबानी दांजेकर की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक दूसरे के हमसफर 19 फरवरी को बन गए। Actor-director's wedding: Farhan-Shibani married each other .... Farhan of Shibani in Khandala's farmhouse

एक्टर-डायरेक्टर की शादी : एक दूजे के हुए फरहान-शिबानी….खंडाला के फार्महाउस में शिबानी के हुए फरहान….ऋतिक, आलिया और रिया चक्रवर्ती भी पहुंचे…तस्वीर वायरल, दुल्हन का जोड़ा देख फैंस भी बोले…….देखे PHOTO…….

.........

मुंबई 19 फरवरी 2022 I जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर और शिबानी दांजेकर की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर एक दूसरे के हमसफर 19 फरवरी को बन गए। जावेद अख्तर के घर नई बहू का आगमन हो गया। जी हां, शिबानी अख्तर खानदार की बहू बन गई हैं। खंडाला स्थित अपने फॉर्महाउस फरहान और शिबानी ने शादी की रस्में निभाई। जिसमें परिवार समेत दोनों के कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। फरहान और शिबानी के फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं और वो इनकी वेडिंग की तस्वीर देखने के लिए बेचैन हैं। 

 

न्यूलीमैरिड कपल की शादी की पहली तस्वीर लीक हो चुकी है. दूल्हा-दुल्हन बने फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर साथ में परफेक्ट कपल लगे. उनके फैंस के लिए इससे बढ़कर कुछ और वीकेंड ट्रीट नहीं हो सकती. फरहान और शिबानी की ये तस्वीर रिलेशनशिप गोल्स दे रही है. दोनों की खुशी देखते ही बनती है. हमारी तो यही दुआ है पूरी जिंदगी उनका यही प्यार बरकरार रहे.सूटेड बूटेड लुक में फरहान हैंडसम लगे, तो शिबानी रेड एंड बेज कलर के गाउन में स्टनिंग लगीं. अपने इस वेडिंग लुक को शिबानी ने खूबसूरत रेड veil के साथ कंप्लीट किया.
 

शादी मे फरहान-शिबानी ने डांस भी किया, जिसका वीडियो सामने आया है. करीबन 4 साल तक डेट करने के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को शादी की. दोनों की ये शादी अख्तर फैमिली के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई. कपल ने ना ही हिंदू वेडिंग की और ना ही निकाह किया. कपल ने कुछ हटके करने का फैसला लिया.

 

शिबानी और फरहान ने Vow और रिंग सेरेमनी कर सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ देने का फैसला किया. है ना अमेजिंग! फरहान-शिबानी की लव स्टोरी एक रियलिटी शो में शुरू हुई थी. जहां फरहान शो के होस्ट थे और शिबानी कंटेस्टेंट. धीरे धीरे उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी. शुरुआत में कपल ने अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा. फरहान की ये दूसरी शादी है. 16 साल बाद उन्होंने अधुना भबानी से तलाक लेने का फैसला किया था. इस शादी से उनकी दो बेटियां भी हैं. फरहान काफी पहले शिबानी संग लाइफ में आगे बढ़ चुके थे.अब फरहान ने शादी के साथ शिबानी संग अपने रिश्ते को नया आयाम दिया है.