मशहूर एक्ट्रेस का निधन : फिल्मी जगत एक और झटका, अभिनेत्री तबस्सुम का निधन…मनोरंजन जगत में शोक की लहर...
Tabassum Govil Death हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन हो गया है. तबस्सुम 78 साल की उम्र थीं.




Tabassum Govil Death
मुंबई 19 नवंबर 2022 हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन हो गया है. तबस्सुम 78 साल की उम्र थीं. खबरों की मानें तो, तबस्सुम को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया.(Tabassum Govil Death)
साल 1947 में तबस्सुम ने बेबी तबस्सुम के नाम से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट हुआ करती थीं.तबस्सुम ने 1947 में बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने 1972 से 1993 तक लोकप्रिय दूरदर्शन सेलिब्रिटी टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन को होस्ट किया (Tabassum Govil Death)
वहीं अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तबस्सुम ने नरगिस (1947) के साथ की, जिसमें उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था। उसके बाद मेरा सुहाग (1947), मांझधर (1947) और बारी बहन (1949) में काम किया। वहीं तबस्सुम की आखिरी फिल्म स्वर्ग (1990) थी(Tabassum Govil Death)