Watch Video: भैंसों ने की सपना चौधरी को बेज्जती….पति के साथ भैंस लेकर पहुंची Sapna Choudhary, फिर हुआ ये कारनामा…जिसे देखने के बाद आपकी भी छूट जाएगी हंसी….जिसे देख आप दंग रह जाएंगे !

हरियाणी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. यही वजह है कि लोग प्यार से उन्हें देसी क्वीन (Desi Queen) भी कहकर बुलाते हैं. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि अब विदेशों में भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Fan Following) की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है.

Watch Video: भैंसों ने की सपना चौधरी को बेज्जती….पति के साथ भैंस लेकर पहुंची Sapna Choudhary, फिर हुआ ये कारनामा…जिसे देखने के बाद आपकी भी छूट जाएगी हंसी….जिसे देख आप दंग रह जाएंगे !

.........

डेस्क : हरियाणी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. यही वजह है कि लोग प्यार से उन्हें देसी क्वीन (Desi Queen) भी कहकर बुलाते हैं. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि अब विदेशों में भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Fan Following) की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. 

 

इसी बीच सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वायरल हो रही वीडियो में तालाब किनारे बैठ सपना (Sapna) भैंसो को नहलाती हुई दिखाई दे रही हैं. उसी दैरान ऐसा कुछ होता है जिसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है.सोशल मीडिया पर हरियाणवी क्वीन के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

 

फिलहाल तो यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि सपना चौधरी तालाब के किनारे बैठी नजर आ रही हैं. वहीं वे भैंसो को अपने पास बुलाती हैं, लेकिन उनमें से एक भी भैंस सपना के पास नहीं जाती. गुस्साई सपना उन भैंसो से कहती हैं ‘अरे मैं भी तेरी कुछ लगती हूं की नहीं’

 

 

इतना ही नहीं सपना के बुलाने के बाद उनके पति वीर भैंसो को बुलाते हैं जिसके बाद भैंसे भी दौड़ी-दौड़ी उनके पास चली जाती हैं. हैरानी वाली बात ये है कि जहां सपना की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस उनका इंतजार करते हैं. वहीं सपना उन भैंसो से मिलने के लिए उनका इंतजार कर रही हैं. फिलहाल तो सपना के काम की बात करें तो इन दिनों सपना अपने नए गाने हिचकी को लेकर लाइमलाइट में हैं.