एक्टर का निधन: मशहूर अभिनेता की मौत...कोरोना से जूझ रहे थे अभिनेता....दबंग 3', 'कृष 3', 'रईस', 'विवाह', 'धूम 2', 'दिल चाहता है'..इन फ़िल्मों में निभाया था किरदार….निर्माता हंसल मेहता ने लिखा- ‘आज में अनाथ हो गया’…इंडस्ट्री में शोक की लहर……

एक्टर का निधन: मशहूर अभिनेता की मौत...कोरोना से जूझ रहे थे अभिनेता....दबंग 3', 'कृष 3', 'रईस', 'विवाह', 'धूम 2', 'दिल चाहता है'..इन फ़िल्मों में निभाया था किरदार….निर्माता हंसल मेहता ने लिखा- ‘आज में अनाथ हो गया’…इंडस्ट्री में शोक की लहर……

मुंबई। कन्नड़ और हिन्दी डब कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन के बाद बॉलीवुड के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता यूसुफ हुसैन का आज सुबह निधन हो गया है। अभिनेता हुसैन 73 वर्ष के थे। बीते कुछ दिनों से वे कोरोना से जंग लड़ रहे थे, लेकिन आज सुबह वे जिंदगी की जंग हार गए। अपने जीवन काल में उन्होंने कई बड़ी हिन्दी फिल्मों में अपने किरदार को जीवंत किया है। उन्होंने ‘धूम—2’, ‘रईस’ और ‘रोड टू संगम’ के अलावा ‘दबंग—3’ में भी काम किया था।

हुसैन के दामाद एवं फिल्मकार हंसल मेहता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके ससुर और अभिनेता हुसैन लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, वहीं उनका निधन हुआ। मेहता ने ट्विटर पर अपने ससुर के लिए एक भावनात्मक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने बताया कि हुसैन ने किस प्रकार उन्हें आर्थिक मदद दी थी जब उनकी फिल्म ‘शाहिद’ अटक गई थी।

जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती
हंसल मेहता ने अपने ससुर यूसुफ हुसैन की एक फोटो शेयर कर लिखा, "मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे। इसके बाद हम फंस गए थे। मैं परेशान था। एक फिल्म डायरेक्टर के रूप में मेरा करियर लगभग पूरी तरह से खत्म होने ही वाला था। तब वह (यूसुफ) बस मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा था-'मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और यह मेरे किसी काम की नहीं है। अगर तुम परेशानी में हो तो उसका इस्तेमाल कर सकते हो।' तब उन्होंने चेक साइन करके मुझे दे दिया था। फिर मैंने शाहिद पूरी की थी। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। मेरे ससुर नहीं बल्कि मेरे पिता। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।"

मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं, आपको बहुत याद करूंगा
डायरेक्टर ने आगे लिखा, "आज वह चले गए। ताकि वे स्वर्ग में सभी लड़कियों को 'दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की' और हर आदमी को सबसे 'हसीन नौजवान' बता सकें। और आखिर में सिर्फ कहें 'लव यू लव यू लव यू'। यूसुफ साहब मैं मेरे इस नए जीवन के लिए आपका ऋणी हूं। मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं। अब लाइफ पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको बहुत याद करूंगा। मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू।"

युसूफ की बेटी सफीना की शादी हंसल मेहता से हुई थी
हंसल मेहता के इस पोस्टर पर कमेंट कर अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी, दीया मिर्जा, पूजा भट्ट, रीमा कागती, निखिल आडवाणी और कुब्रा सैत समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने यूसुफ के निधन पर दुख जताया है। बता दें कि युसूफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन की शादी हंसल मेहता से हुई थी। युसूफ हुसैन ने अपने एक्टिंग करियर में 'दबंग 3', 'कृष 3', 'रईस', 'विवाह', 'धूम 2', 'दिल चाहता है', 'रोड टू संगम', 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली', 'ब्लू ऑर्गन्स', 'खोया खोया चांद', 'धूम 2', 'रेड स्वास्तिक' और 'एस्केप फ्रॉम तालिबान' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 'मुल्ला नसरुद्दीन', 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन', 'शश... कोई है', 'सीआईडी', 'तुम बिन जाऊं कहां' जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज में भी अभिनय किया था।