Bharti Singh Baby Name: भारती सिंह ने किया खुलासा.... गोला नहीं.... बल्कि ये है भारती सिंह के बेटे का नाम.... जानिए भारती ने क्या रखा बेटे का नाम.....

Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Baby Boy Name, Bharti Singh Son Name Came In Front Bharti Singh Baby Boy Name: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने बेटे का नाम का खुलासा किया है। बेटा दो महीने का हो चुका है। भारती यूं तो प्यार से बेटे को गोला कहकर बुलाती हैं जो कि हर किसी के लिए काफी फनी थीं लेकिन अब कॉमेडियन के बेटे का असली नाम भी सामने आ चुका है। फेमस टीवी होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने एक वीडियो में कहा है कि, उनका बेटा अपने माता-पिता को काम करते हुए देखता है। (Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Baby Boy Name, Bharti Singh Son Name Came In Front)

Bharti Singh Baby Name: भारती सिंह ने किया खुलासा.... गोला नहीं.... बल्कि ये है भारती सिंह के बेटे का नाम.... जानिए भारती ने क्या रखा बेटे का नाम.....
Bharti Singh Baby Name: भारती सिंह ने किया खुलासा.... गोला नहीं.... बल्कि ये है भारती सिंह के बेटे का नाम.... जानिए भारती ने क्या रखा बेटे का नाम.....

Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Baby Boy Name, Bharti Singh Son Name Came In Front

 

Bharti Singh Baby Boy Name: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने बेटे का नाम का खुलासा किया है। बेटा दो महीने का हो चुका है। भारती यूं तो प्यार से बेटे को गोला कहकर बुलाती हैं जो कि हर किसी के लिए काफी फनी थीं लेकिन अब कॉमेडियन के बेटे का असली नाम भी सामने आ चुका है। फेमस टीवी होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने एक वीडियो में कहा है कि, उनका बेटा अपने माता-पिता को काम करते हुए देखता है। (Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Baby Boy Name, Bharti Singh Son Name Came In Front)

 

उन्होंने ये भी कहा कि, लक्ष्य भी जन्म से पहले काम कर रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि, भारती ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। मजाकिया भारती ने आगे कहा कि, ‘लक्ष्य’ भी पैदा होने से पहले काम कर रहा था। भारती के इस स्टेटमेंट से साफ है कि, उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। यूं तो लक्ष्य कोई नया नाम नहीं है। ऐसे में फैंस का मानना है कि भारती ने भी प्रियंका चोपड़ा की तरह अपने बेटे का कॉमन लेकिन मीनिंगफुल नाम रखा है। (Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Baby Boy Name, Bharti Singh Son Name Came In Front)

 

भारती सिंह ने स्क्रीन राइटर और टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ साल 2017 में गोवा में शादी की थी। शादी के 4 साल बाद कपल पहली बार माता-पिता बना था। भारती ने 3 अप्रैल 2022 को एक बेटे को जन्म दिया था। फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी निजी जिंदगी की झलकियां अपने फैंस के साथ खुलकर साझा करती हैं। (Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Baby Boy Name, Bharti Singh Son Name Came In Front)