रोमांटिक VIDEO: 49 साल के सांसद ने 18 साल की लड़की से की शादी.... सांसद ने रचाई तीसरी शादी.... दूसरी पत्नी से तलाक के दिन ही निकाह.... 18 साल की दुल्हन बोली, बचपन में ही हो गया नेता से प्यार.... देखें रोमांटिक VIDEO......
18 year old bride said fell in love with leader in childhood see romantic VIDEO got married for the third time




...
डेस्क। पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के सांसद डॉ आमिर लियाकत हुसैन अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सांसद डॉ आमिर लियाकत की शादी सभी की जुबान पर इसलिए छा गई है क्योंकि यह उनकी तीसरी शादी है। डॉ आमिर लियाकत ने उसी दिन तीसरी शादी की है, जिस दिन उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लिया है। फिलहाल इसमें भी सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि डॉ आमिर लियाकत ने 49 साल की उम्र में 18 वर्षीय सईदा दानिया शाह से शादी रचाई है। सांसद डॉ आमिर लियाकत की दूसरी पत्नी ने उन्हें तलाक दिया और उसी दिन उन्होंने तीसरी शादी रचा ली।
पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन का अपनी 18 साल की पत्नी के साथ एक रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ है। लियाकत हुसैन ने हाल ही में 18 वर्षीय सईदा दानिया शाह से शादी रचाई है। ये उनकी तीसरी शादी है। सईदा के ही Instagram अकाउंट से इस रोमांटिक वीडियो को शेयर किया गया है। सईदा के इस अकाउंट की जानकारी, उनके पति लियाकत हुसैन के वेरिफाईड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है। सईदा दानिया शाह के इंस्टाग्राम पर अभी तक सिर्फ तीन पोस्ट हैं। पहली पोस्ट में वो दुल्हन के लिबास में सजी-धजी नजर आ रही हैं।
पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बहुत ही खास पल था, बचपन से ही मेरे पति मेरे आदर्श हैं।' वहीं सईदा के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए दूसरे वीडियो में वो पति लियाकत हुसैन के साथ नजर आ रही हैं। इस रोमांटिक वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'गुड मॉर्निंग Pakistan, खासकर Karachi, मेरा नया घर।" तीसरे पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें सईदा दानिया शाह पति आमिर लियाकत हुसैन संग नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- 'हम पूरी तरह से तैयार हैं, परफेक्ट हैं और एक दूसरे के प्यार में हैं।..'