Nushrratt Bharuccha का हुआ एक्सीडेंट: फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुईं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा... सिर पर लगी चोट... लगे टांके.....
Actress Nushrratt Bharuccha Accident, Injured during shooting of film Chori 2




Actress Nushrratt Bharuccha Accident, Injured during shooting of film Chori 2
डेस्क। एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का फिल्म सेट पर एक्सीडेंट हो गया है। माथे पर कुछ टांके आए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर उनकी दोस्त ने शेयर किया, जिसमें डॉक्टर नुसरत के माथे पर टांके लगाती नजर आ रही थीं। नुसरत बेड पर लेटीं हुईं दर्द में चिल्ला रही थीं। डॉक्टर अक्ट्रेस का सांत्वना देती हैं कि उनके माथे पर जो निशान टांकों का आएगा, वह चला जाएगा। दवाइयों की मदद से आजकल सभी निशाने चले जाते हैं। इस दौरान नुसरत भरूचा की बेस्टफ्रेंड इशिता राज उनके साथ रहीं।
डॉक्टर की बात का मजाक उड़ाते हुए इशिता कहती हैं कि यह फिजूल में चिल्ला रही है। इंस्टा फैमिली के सामने कुछ ज्यादा ही फॉर्मैलिटी दिखा रही है। टांके आ रहे हैं, इनका निशान भी चला जाएगा। इशिता ने नुसरत का यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बाद में नुसरत ने यह पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर शेयर की। इशिता नुसरत को वीडियो में समझाती दिखीं कि माथे पर जो टांके आ रहे हैं, उनमें तुम 'हॉट' दिखोगी।
कहा की वैसे भी आईब्रो के पास जो कट होता है, उसमें लोग अच्छे लगते हैं। तुम भी अच्छी दिखोगी। एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आजकल फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। खबर आ रही है कि नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की तो साल 2006 में 'जय संतोषी मां' से डेब्यू किया था। हालांकि, इन्हें फेम मिला 'लव सेक्स और धोखा' और 'प्यार का पंचनामा' से 'प्यार का पंचनामा (2011)', 'प्यार का पंचनामा 2 (2015)' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)' फिल्में भी शामिल हैं।