Actress Aindrila Sharma Deeth:कार्ड‍ियक अरेस्ट से एक और खुबसूरत अभिनेत्री की मौत…24 साल की उम्र में दुनिया को किया अलविदा...मनोरंजन जगत में शोक की लहर...

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है। फेमस एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) का निधन हो गया है। Actress Aindrila Sharma Deeth Actress Aindrila Sharma Deeth: Death of another beautiful actress from cardiac arrest… at the age of 24, goodbye to the world

Actress Aindrila Sharma Deeth:कार्ड‍ियक अरेस्ट से एक और खुबसूरत अभिनेत्री की मौत…24 साल की उम्र में दुनिया को किया अलविदा...मनोरंजन जगत में शोक की लहर...
Actress Aindrila Sharma Deeth:कार्ड‍ियक अरेस्ट से एक और खुबसूरत अभिनेत्री की मौत…24 साल की उम्र में दुनिया को किया अलविदा...मनोरंजन जगत में शोक की लहर...

Actress Aindrila Sharma Deeth

डेस्क : मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. पॉपुलर एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है. मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आने के बाद एक्ट्रेस ने 20 नवंबर को दम तोड़ दिया। बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस की हालत नाजुक थी और अब उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। महज 24 की साल उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने से उनके तमाम चाहने वाले सदम में हैं।

 

एक्ट्रेस लंबे समय से बीमार थीं। एंड्रिला को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आए थे। हार्ट अटैक आने के बाद एक्ट्रेस का डॉक्टर्स ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) भी किया था। हालांकि, उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। एंड्रिला जिंदगी जंग हार गई हैं. उनका निधन हो गया है।

एंड्रिला शर्मा को 1 नवंबर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को 15 नवंबर को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। वे वेंटिलेटर पर थीं, कार्डियक अरेस्ट आने से पहले एक्ट्रेस को ब्रेन स्ट्रोक भी आया था, जिसकी वजह से उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए थे। ब्रेन स्ट्रोक के बाद अब एक्ट्रेस का मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आने के बाद निधन हो गया।  डॉक्टर्स की टीम ने एंड्रिला को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बीमारी से लड़ते-लड़ते वे जिंदगी की जंग हार गईं।