Ajith Kumar ने ओपनिंग-डे पर ही हिलाया बॉक्स ऑफिस.... सुपरस्टार अजीत की Valimai ने पहले दिन Box Office पर मचाया धमाल.... रजनीकांत की 'अन्नाथे' को छोड़ा पीछे.... जानें अब तक कितनी कमाई कर चुकी है फिल्म?.....

Ajith Kumar Huma Qureshi Valimai The Power Valimai Box Office Collection

Ajith Kumar ने ओपनिंग-डे पर ही हिलाया बॉक्स ऑफिस.... सुपरस्टार अजीत की Valimai ने पहले दिन Box Office पर मचाया धमाल.... रजनीकांत की 'अन्नाथे' को छोड़ा पीछे.... जानें अब तक कितनी कमाई कर चुकी है फिल्म?.....

...

डेस्क। साउथ सिनेमा के जाने-माने कलाकार थाला अजीत ने 24 फरवरी के दिन अपनी नई फिल्म वलिमै रिलीज की है। फिल्म वलिमै का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे। वलिमै ने तमिलनाडु क्षेत्र में 36 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन पहले दिन किया है। यह रजनीकांत की फिल्म अन्नाटे और 2.0 से भी अधिक है, जिन्होंने : 34.92 करोड़ और 33.58 करोड़ की ओपनिंग ली थी। वलिमै में अजीत कुमार के साथ हुमा कुरैशी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। इसके निर्माता बोनी कपूर हैं। फिल्म को लेकर फैंस के साथ ट्रेड में भी काफी उत्साह है।

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार और हुमा कुरैशी की 'वलिमै द पावर' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। 'वलिमै' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ ओपनिंग की और एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। 'वलिमै' की तारीफ इसीलिए भी हो रही है क्योंकि ये फिल्म नॉन-हॉलीडे पर वर्किंग वीक में रिलीज हुई है। इसके बावजूद पहले दिन इस फिल्म ने बढ़िया रफ्तार पकड़ी है। 'पुष्पा' और 'वलिमै' जैसी फिल्मों ने थिएटर्स और मनोरंजन जगत को राहत दी है। फिल्म कारोबार को वलिमै से तगड़ा सपोर्ट मिला है। साथ ही दूसरे फिल्ममेकर्स को भी साहस मिला है।