‘बबीता जी’ अरेस्ट: तारक मेहता की बोल्ड अभिनेत्री 'बबीता जी' हुईं गिरफ्तार.... पुलिस ने अभिनेत्री मुनमुन दत्ता को किया गिरफ्तार.... 4 घंटे तक चली पूछताछ.... जानें फिर क्या हुआ?....
Bold actress Babita aka actress Munmun Dutta of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame arrested




...
डेस्क। टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी के किरदार से मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को हरियाणा में गिरफ्तार किया गया। दलितों पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में उनकी ये गिरफ्तारी हुई। करीब चार घंटे की हिरासत के बाद उनको जमानत मिल गई। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हिसार में जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर के सामने वो पेश हुईं। जहां से चार घंटे में उनको जमानत दे दी गई।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मशहूर हुई अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी अपने खिलाफ थाना शहर हांसी में दर्ज अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर के समक्ष पेश हुई जिसके बाद जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर ने उनको औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया तथा लगभग 4 घंटे तक उनसे अपने कार्यालय में पूछताछ की। पूछताछ के बाद मुनमुन दत्ता को अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया।
इस दौरान डीएसपी कार्यालय के बाहर मीडिया कर्मियों तथा मुनमुन दत्ता की एक झलक पाने को आतुर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एसपी कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ था। मुनमुन दत्ता खुद भी अपने साथ बाउंसर व बंदूकधारी सुरक्षा गार्डों के साथ डीएसपी कार्यालय पहुंची थी।
मुनमुन दत्ता के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा हंसी के दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन ने दर्ज कराया था इससे पहले वह दलितों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह व फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुके हैं तथा उन्हें भी हांसी पुलिस के समक्ष आकर जांच में शामिल होना पड़ा था तथा पुलिस ने उन्हें भी औपचारिक तौर पर गिरफ्तार पर अंतरिम जमानत पर छोड़ा था।
मुनमुन दत्ता ने पिछले साल 9 जनवरी को यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ अभद्र व अपमान जनक टिप्पणी की थी। पिछले साल 9 मई को मुनमुन दत्ता ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी कर दलित समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी जिस पर हांसी के दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने थाना शहर हांसी में मुनमुन दत्ता के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जज अवनीश झिंगन ने गत 4 फरवरी को मुनमुन दत्ता को हांसी में जांच अधिकारी के समक्ष पेश हो कर जांच में शामिल होने को कहा था। जांच अधिकारी को आदेश किए गए हैं कि मुनमुन दत्ता को गिरफ्तार कर वह पूछताछ करने के बाद उसे अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया जाए। इसके अतिरिक्त जांच अधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि वे आगामी 25 फरवरी को जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष पेश करें।