कंडक्टर का स्टंट VIDEO वायरल: चलती बस से लटक कर स्टंट कर रहा था कंडक्टर.... अचानक हुआ कुछ ऐसा कि अक्ल आई ठिकाने.... देखें VIDEO.....

The conductor was doing stunts by hanging from the moving bus suddenly something happened

कंडक्टर का स्टंट VIDEO वायरल: चलती बस से लटक कर स्टंट कर रहा था कंडक्टर.... अचानक हुआ कुछ ऐसा कि अक्ल आई ठिकाने.... देखें VIDEO.....

...

डेस्क। सोशल मीडिया पर एक कंडक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स चलती बस में अजीबोगरीब तरह से स्टंट दिखा रहा है। बताया जा रहा है कि ये शख्स बस का कंडेक्टर है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कंडक्टर की गलती की सजा उसे पल भर में ही मिल जाती है और उसे अपने कारनामे पर पछतावा होता है।वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंडक्टर चलती बस की विपरीत दिशा में लटक रहा होता है। वह बड़े मौज में होता है और उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता कि पल भर में उसके साथ क्या होने वाला है। 

बस की विपरीत दिशा होने के कारण उसे ये दिखाई नहीं देता कि रास्ते में अगले पड़ाव पर कोई खंभी या कोई चीज आने वाली है। तभी अचानक कंडक्टर का सिर खंभे पर लगे एक साइन बोर्ड से टकरा जाती है और वह चिल्लाने लगता है। बल ड्राइवर चालाकी दिखाते हुए अचानक बस रोक देता है और कंडक्टर अपने हाथ से सिर को पकड़कर दर्द से चिल्लाने लगता है। इस वीडियो को देख कई लोग शख्स को गलती का जिम्मेवार बता रहे हैं। वीडियो भले ही कितनी फनी क्यों ना हो लेकिन एक बात का सबक देती है कि चलती बस कभी भी रास्ते पर खतरनाक स्टंट आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ABDYLOEV (@stefano_ricci_16)