VIDEO- Shilpa Shetty ने शो के बीच सबके सामने तोड़ी Rohit Shetty पर कांच की बोतल.... सिंगर बादशाह भी देखकर हो गए सन्न.... शिल्पा शेट्टी का हुआ दिमाग खराब.... रोहित शेट्टी पर कांच की बोतल से किया हमला.... देखें VIDEO......

Shilpa Shetty got angry and broke a glass bottle on Rohit Shetty said Rohit Pagal hai kya

VIDEO- Shilpa Shetty ने शो के बीच सबके सामने तोड़ी Rohit Shetty पर कांच की बोतल.... सिंगर बादशाह भी देखकर हो गए सन्न.... शिल्पा शेट्टी का हुआ दिमाग खराब.... रोहित शेट्टी पर कांच की बोतल से किया हमला.... देखें VIDEO......

...

डेस्क। बॉलीवुड फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी इस वीकेंड इंडियाज गॉट टैलेंट में मेहमान के तौर पर नजर आयेंगे। रोहित ने हाल ही में जज शिल्पा शेट्टी, किरण खेर, बादशाह और मनोज मुंतशिर के साथ एपिसोड की शूटिंग की। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो फिल्म निर्माता के सामने एक डिमांड करती दिख रही हैं। लेकिन रोहित उन्हें लगातार इग्नोर करते दिख रहे हैं जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ऐसा स्टंट करती हैं जो सभी को हैरान कर देता है। वीडियो में आप देखेंगे कि शिल्पा, रोहित को बुलाती हैं जो सिंगर बादशाह के साथ बातों में बिजी होते हैं। शिल्पा बार-बार बुलाती हैं, लेकिन वह ध्यान नहीं देते। 

फिर शिल्पा को गुस्सा आ जाता है और वह कहती हैं कि आता माझी सटकली। हुआ यूं कि शिल्पा, रोहित से फिल्म में रोल मांग रही होती हैं और रोहित, बादशाह से बात करने में व्यस्त रहते हैं और शिल्पा की बात को इग्नोर कर देते हैं। ऐसे में शिल्पा के हाथ में एक लाल रंग की ग्लास बोतल होती है, वह रोहित शेट्टी के हाथ पर तोड़ देती हैं। यह देक रोहित हैरान रह जाते हैं। पास बैठे बादशाह को भी समझ नहीं आता, इतनी देर में शिल्पा बची हुई बोतल बादशाह को मारकर तोड़ देती हैं। सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

शिल्पा इस वीडियो में फिल्म 'सिंघम' का पॉपुलर डायलॉग 'आता माझी सटकली' बोलती भी नजर आ रही हैं। शिल्पा ने ही सोशल मीडिया पर यब वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गरम झाली केतली। आता माझी सटकली, फोड़ दी मैंने बोतल। पंगा नहीं लेने का क्या?" एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी, रोहित शेट्टी के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्स्प्रेस' का पॉपुलर 'थांगाबली' सीन री-क्रिएट करती नजर आ रही हैं।