अक्षय कुमार के साथ CG की बेटी ने किया धमाल: सम्राट पृथ्वीराज में नजर आई छत्तीसगढ़ की ऐश्वर्या.... निभाया हीरोइन की बहन का किरदार.... एक्ट्रेस का खुलासा.... बॉलीवुड में होता है कास्टिंग काउच, मुझे भी डायरेक्टर्स ने दिए गलत ऑफर......
Chhattisgarh Actress Aishwarya Raj Bhakuni, Samrat Prithviraj Movie, Bollywood Actor Akshay Kumar, Actress Revealed, casting couch happens in Bollywood, directors also gave me wrong offers Raipur: रायपुर की ऐश्वर्या राज भाकुनी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज में नजर आ रही हैं. हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित फिल्म पृथ्वीराज की देश भर में चर्चा हो रही है. फिल्म में मुख्य हीरोइन मानुषी छिल्लर की बहन की भूमिका में रायपुर के अवंति विहार निवासी ऐश्वर्या राज भाकुनी ने दर्शकों को प्रभावित किया है. किरदार का नाम है रागिनी. ऐश्वर्या ने बताया, मुंबई में मैने टीवी शो किए. तेलगू की चार फिल्में की. जब यशराज प्रोडक्शन से कॉल आया तो मैंने ऑडिशन दिया. (Chhattisgarh Actress Aishwarya Raj Bhakuni, Samrat Prithviraj Movie, Bollywood Actor Akshay Kumar, Actress Revealed, casting couch happens in Bollywood, directors also gave me wrong offers)




Chhattisgarh Actress Aishwarya Raj Bhakuni, Samrat Prithviraj Movie, Bollywood Actor Akshay Kumar, Actress Revealed, casting couch happens in Bollywood, directors also gave me wrong offers
Raipur: रायपुर की ऐश्वर्या राज भाकुनी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज में नजर आ रही हैं. हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित फिल्म पृथ्वीराज की देश भर में चर्चा हो रही है. फिल्म में मुख्य हीरोइन मानुषी छिल्लर की बहन की भूमिका में रायपुर के अवंति विहार निवासी ऐश्वर्या राज भाकुनी ने दर्शकों को प्रभावित किया है. किरदार का नाम है रागिनी. ऐश्वर्या ने बताया, मुंबई में मैने टीवी शो किए. तेलगू की चार फिल्में की. जब यशराज प्रोडक्शन से कॉल आया तो मैंने ऑडिशन दिया. (Chhattisgarh Actress Aishwarya Raj Bhakuni, Samrat Prithviraj Movie, Bollywood Actor Akshay Kumar, Actress Revealed, casting couch happens in Bollywood, directors also gave me wrong offers)
ऐश्वर्या ने बताया, इसके बाद इंटरव्यू भी हुआ, तब मैं मेरा सलेक्शन हुआ. मेरी बारहवीं तक की पढ़ाई रायपुर में हुई. इसके बाद मैंने चेन्नई की एक यूनिवर्सिटी से में इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि हां फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होती है. मुझे भी कई प्रड्यूसर और डायरेक्टर ने गलत प्रस्ताव रखकर फायदा उठाने की कोशिश की. मगर ऐसे लोगों को मैं दूर से ही प्रणाम करके वापस आ जाती हूं. पिता आईएएस बनना चाहते थे. (Chhattisgarh Actress Aishwarya Raj Bhakuni, Samrat Prithviraj Movie, Bollywood Actor Akshay Kumar, Actress Revealed, casting couch happens in Bollywood, directors also gave me wrong offers)
ऐश्वर्या ने आगे कहा कि हम छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों की संस्कृति और आदर्श ऊंचे होते हैं. ऐसी परिस्थितियों से मैं समझौता नहीं कर सकती. मगर ऐसे हालात सामने आने पर दुख होता है और बहुत से कलाकार इन्हीं वजहों से वापस भी लौट जाते हैं. मगर मैं डटी रही. भगवान और मेरी किस्मत ने साथ दिया यह भी मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मेरी कोशिश है कि लीड रोल ही करूं लेकिन बोल्ड और लिपलॉक सीन अवाइड करती हूं जब तक की बहुत ज्यादा डिमांड न हो और जिसके बिना फिल्म आगे ही न बढ़े. आगे भी ऐसा ही करूंगी. (Chhattisgarh Actress Aishwarya Raj Bhakuni, Samrat Prithviraj Movie, Bollywood Actor Akshay Kumar, Actress Revealed, casting couch happens in Bollywood, directors also gave me wrong offers)
उन्होंने बताया कि उनके परिवार वाले उन्हें आइएएस अथवा डाक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका सपना अभिनेत्री बनने का था. अभिनेत्री बनने के लिए कुछ सालों पहले मुंबई पहुंचीं और फिल्मों में काम करने के लिए काफी संघर्ष किया. उनकी ख्वाहिश फिल्मों में हीरोइन बनने की है. साथ ही ऐसा रोल करना चाहती हैं कि दर्शक पसंद करें. ऐश्वर्या ने फिल्म में काम करने के दौरान हुए अनुभव के बारे में बताया कि वर्तमान दौर के स्टार अक्षय कुमार और सोनू सूद के साथ काम करने में आनंद आया. (Chhattisgarh Actress Aishwarya Raj Bhakuni, Samrat Prithviraj Movie, Bollywood Actor Akshay Kumar, Actress Revealed, casting couch happens in Bollywood, directors also gave me wrong offers)
उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार के साथ हर हीरोइन काम करना चाहती है, मेरे बचपन का सपना पूरा हुआ. मेरे पिता रमेश सिंह भाकुनी क्रेडा में चीफ इंजीनियर हैं और मां बबीता भाकुनी हाउसवाइफ हैं. माता-पिता शुरू में चिंतित थे कि कैसे मुंबई में रह पाऊंगी. मेरी जिद पर उन्होंने अनुमति दी. तेनालीराम सीरियल के अलावा तेलुगु फिल्म में भी अभिनय कर रही हूं. ऐश्वर्या ने बताया कि फिल्मी दुनिया में रोल पाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया. (Chhattisgarh Actress Aishwarya Raj Bhakuni, Samrat Prithviraj Movie, Bollywood Actor Akshay Kumar, Actress Revealed, casting couch happens in Bollywood, directors also gave me wrong offers)