Amitabh Bachchan की Sooryavansham को बार-बार देख बौखलाया शख्स... टीवी चैनल को लिख डाला लेटर... 'हम त्रस्त हो गए, अब और कितने साल देखनी होगी फिल्म?'... वायरल हुआ लेटर.....
Amitabh Bachchan, Sooryavansham Movie, Write Letter to TV Channel, Letter Viral Man fed up by Amitabh Bachchan sooryavansham telecast write letter to tv channel letter viral on internet | People Do Not Want To Watch Survansham Movie Anymore, The User Said - How Many More Years Will Have To Watch The Film? Amitabh Bachchan की 'सूर्यवंशम' को बार-बार देख परेशान हुआ शख्स, टीवी चैनल को लिख डाला लेटर; सोशल मीडिया पर वायरल Amitabh Bachchan की `सूर्यवंशम` को बार-बार देख परेशान हुआ शख्स, ; सोशल मीडिया पर वायरल ‘सूर्यवंशम’ देख-देखकर बौखलाया शख्स, सेट मैक्स से पूछा- और कितनी बार? , 'सूर्यवंशम' को लेकर यूज़र ने लिखा पत्र




Amitabh Bachchan, Sooryavansham Movie, Write Letter to TV Channel, Letter Viral
डेस्क। सोशल मीडिया में एक लेटर वायरल हो रहा है। एक शख्स ने अपने आप को सूर्यवंशम पीड़ित बताते हुए सेट मैक्स चैनल को पत्र लिख डाला। बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम एक ऐसी फिल्म बन चुकी है, जो फ्लॉप होते हुए भी सुपरहिट साबित हुई है। मूवी चैनल सेट मैक्स के पास सूर्यवशंम के सैटलाइट राइट्स थे और इस चैनल ने फिल्म को इतना दिखाया कि 'सूर्यवशंम' से सेट मैक्स का नाम भी जुड़ गया।
वायरल लेटर में कहा गया है की आपके चैनल को सूर्यवंशम फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है, आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार (राधा, गौरी व अन्य) को अच्छे से जान चुके है, हमलोगों को सूर्यवंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग देख-देख कंठस्थ हो चुकी है, मैं आपके चैनल से ये जानना चाहता हूँ कि आपका चैनल अबतक कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है ?
वायरल लेटर में कहा गया है की भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा ? यदि हमारी मानसिक स्थिति पे इसका विपरीत असर (पागलपन) आता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? कृपया सूचना देने का कष्ट करें।