CG VIDEO... कुदरत का अद्भुत नजारा...दुधावा के नए पिकनिक स्पॉट में तैरता घाट भी… फ्लोटिंग कैफे ईको लर्निंग सेंटर तैयार… जलस्तर के हिसाब से बदलती रहेगी डैम में इसकी लोकेशन...सैलानियों को आकर्षित करेगा.. देखिए वीडियो...

CG VIDEO... कुदरत का अद्भुत नजारा...दुधावा के नए पिकनिक स्पॉट में तैरता घाट भी… फ्लोटिंग कैफे ईको लर्निंग सेंटर तैयार… जलस्तर के हिसाब से बदलती रहेगी डैम में इसकी लोकेशन...सैलानियों को आकर्षित करेगा.. देखिए वीडियो...

छत्तीसगढ़ कांकेर...मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर बस्तर कांकेर में दुधावा डेम पर निर्मित इको लर्निंग सेंटर और महासमुंद जिले में कोडार जलाशय पर निर्मित इको पर्यटन स्थल का वर्चुअल लोकार्पण किया.....मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र की वन प्रबंधन समिति को वन क्षेत्र में जलाशय के पास खुबसूरत पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा...

उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर पर्यटक आकर्षित और कुदरत का नजारा देख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दोनों पर्यटन स्थल जन सामान्य में वन्यजीव और जैव विविधता की जानकारी देने के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने में अवश्य सफल होगा...मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पुरातत्व निर्मित सिरपुर में मार्च 2021 में रामवनगमन पथ के अंतर्गत पर्यटन विकास के लिए की गई घोषणा के अंतर्गत वन चेतना केन्द्र कोडार का विकास इको पर्यटन स्थल के रूप में किया गया है। वन चेतना केन्द्र कोडार राजधानी रायपुर के 65 किलोमीटर, महासमुंद मुख्यालय से 17 किलोमीटर और सिरपुर नगरी से 20 मीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे क्रमांक 53 पर स्थित है। यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए एडवेंचर, मनोरंजन, स्वास्थ्य लाभ, संस्कृति पर्यावरण संचेतना और स्थानीय रोजगार के विकास का अद्भूत समागम प्रस्तुत किया गया है। यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए नाईट कैम्पिंग, कैम्प फॉयर एवं स्टार गेजिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है....

कांकेर जिले के दुधावा जलाशय में स्थित इको लर्निंग सेंटर का संचालन वन प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा। यह पर्यटन स्थल मुख्यमंत्री की प्रेरणा के गढ़बो नवा कांकेर के रूप में विकसित किया गया है, जहां पर्यटकों के ठहरने, खान-पान के लिए रेस्टोरंेट, एडवेंचर के लिए दो मोटर बोट से शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर ट्रेकिंग की व्यवस्था भी की गई है। इस केन्द्र में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा...इस स्थल को इको पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री को केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री देवचंद भास्कर ने बताया कि यहां की सुंदरता को देखकर पर्यटक आकर्षित होंगे। इससे हमें आशा है कि सेंटर खोलने से लोगों को रोजगार मिलेगा। ग्राम पंचायत दुधावा की सरपंच श्रीमती श्याम नेताम ने कहा कि इस क्षेत्र को इतने सुंदर ढ़ंग से विकसित किया है कि ऐसा लगता है कि हम मिनी गोवा आ गए हैं...

दुधावा में आयोजित कार्यक्रम को संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सिंह सोरी और कोडार में संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी, संबंधित क्षेत्र वन प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे...

ये सुविधाएं –

कैफे में पर्यटकों के बैठने के लिए कुर्सी, टेबल और छाते

स्टील रेलिंग- पूरे फ्लोटिंग जेटी और कैफे में सुरक्षा के लिए

एक सप्ताह बाद लोगों के लिए खुलेगा, यहां 8-8 सीटर की 2 बोट भी

8 सीटर 2 फेरी पैसेंजर बोट – पर्यटकों को बांध की सैर कराने

53 लाइफ जैकेट बच्चों तथा बड़ों के लिए

शौचालय, डीजी जेनरेटर सेट, टिकट काउंटर

संभावित शुल्क 100 रुपए

डीएफओ अरविंग पीएम के अनुसार ये एक सप्ताह में लोगों के लिए शुरू हो जाएगा। बोटिंग दर निर्धारित की जा रही है जो प्रति व्यक्ति 100 रूपए के लगभग होगी। संचालन वन समिति सदस्य करेंगे।