novel based web series: जरूर देखें ओटीटी पर आई नॉवेल बेस्ड ये सीरीज.... हैरान कर देगी इनकी कहानी.... देखें नॉवेल बेस्ड वेब सीरीज की लिस्ट.....
novel based series OTT When They See Us Unbelievable Unorthodox The Handmaids Tale story surprise




...
novel based web series: कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं , जो नॉवेल पर आधारित हैं और इनकी कहानी आपको हैरान कर देगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। रोमांस, थ्रिलर, एक्शन, नॉवेल बेस्ड कई तरह की वेब सीरीज या फिल्में यहां देखने को मिल जाती हैं।
द हैंडमेड्स टेल
'द हैंडमेड्स टेल' 1985 में कनाडाई लेखक मार्गरेट एटबुड द्वारा लिखा गया उपन्यास है। यह भविष्य के न्यू इंग्लैंड को दिखाता है , जो अब 'रिपब्लिक ऑफ गिलियड' के नाम से जाना जाता है, जिसने संयुक्त राज्य को भी उखाड़ फेंका है। इसमें मुख्य किरदार में एक ऑफ्रेड नाम की महिला है, जो एक हैंडमेड है। हैंडमेड्स वो महिलाएं हैं, जिन्हें जबरन कमांडरों के लिए घरों में बच्चा पैदा करने लिए भेजा जाता है। इसमें दिखाया गया है कि गिलियड में ये हैंडमेंड्स कैसे रहती हैं और किन परेशानियों का सामना करती हैं। इस सीरीज के अमेजन प्राइम पर चार सीजन आ चुके हैं और इस साल पांचवां सीजन आने की संभावना है। (The Handmaid's Tale)
अनबिलीवेबल
साल 2019 में नेटफ्लिक्स पर आई यह सीरीज 2008 से 2012 के बीच अमेरिका के दो अलग शहरों में एक ही तरीके से होने वाले रेप केसों और पुलिस वालों के रवैये को दिखाती है। यह सीरीज 2015 में लिखे गए टी. क्रिश्चियन मिलर और केन आर्मस्ट्रांग के एक आर्टिकल, 'एन अनबिलीवेबल स्टोरी ऑफ रेप' और उनकी बुक 'द फाल्स रिपोर्ट' पर आधारित है। अगर आप थोड़े से भी संवेदनशील हैं तो यह सीरीज आपके भीतर उथल-पुथल मचा देगी। (Unbelievable)
व्हेन दे सी अस
'व्हेन दे सी अस' एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है। इस सीरीज को एवा दूवर्नी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में 1989 में हुए 'सेंट्रल पार्क जॉगर केस' में फंसे पांच युवकों की कहानी को दिखाया गया है। इसमें पांच ब्लैक लड़कों को एक व्हाइट लड़की के रेप और शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है। ये कहानी इन पांचों लड़कों के साल 1989 से 25 साल तक के संघर्ष की है। इसमें 2002 में उनकी रिहाई और 2014 में सेटलमेंट तक को दिखाया गया है। 31 मई 2019 को आई इस नेटफ्लिक्स सीरीज ने उस समय बाकी सब सीरीज को पीछे छोड़ दिया था और यह यूएस में रोज सबसे ज्यादा देखी जानी वाली सीरीज बन गई थी। (When They See Us)
अनऑर्थोडॉक्स
यह सीरीज एक जर्मन/अमेरिकी सीरीज है, जो डेबोरा फेल्डमैन की आत्मकथा 'अनऑर्थोडॉक्सः द स्कैंडलस रिजेक्शन ऑफ माई द हसीडिक रूट्स' से प्रेरित है। इस सीरीज को कई एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। यह पहला यिडिश में होना वाला नेटफ्लिक्स शो है। इसमें एक यहूदी महिला की कहानी को दिखाया गया है, जो नया जीवन शुरू करने के लिए अपनी अरेंज मैरिज को छोड़ ब्रुकलिन भाग जाती है, लेकिन उसका अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता। यह सीरीज साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई थी। (Unorthodox)