हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स: 21 साल बाद देश में लौटा ब्रह्माण्ड सुंदरी का “ताज”, फाइनल में 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ा….जानें मॉडल के बारे में खास बातें…देखे PHOTO……

हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स: 21 साल बाद देश में लौटा ब्रह्माण्ड सुंदरी का “ताज”, फाइनल में 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ा….जानें मॉडल के बारे में खास बातें…देखे PHOTO……

डेस्क : भारत की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बन गई हैं। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी को यह खिताब मिला है। साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। तब से भारत इस खिताब का इंतजार कर रहा था।

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला था। वे भारत की तरफ से ज्यूरी टीम का हिस्सा थीं।

Miss Universe 2021; India's Harnaaz Sandhu crowned Miss Universe in Isreal  earlier Sushmita Sen and Lara Dutta have won the same Beauty Competition;  Harnaaz Sandhu Latest News and Updates | 21 साल

चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने हाल ही में ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए जी-जान से मेहनत शुरू कर दी थी। जानिए, भारत की ग्लैमर गर्ल हरनाज के बारे में कुछ खास बातें..

पेशे से मॉडल हैं हरनाज, कर रही मास्टर्स की पढ़ाई
21 साल की हरनाज पेशे से एक मॉडल हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वे मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उन्होंने मॉडलिंग और कई पेजेंट में जीत हासिल करने के बावजूद पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई।

हाल ही में हरनाज ने ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब जीता था।

हाल ही में हरनाज ने ‘मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब जीता था।

साल 2017 में दी थी पहली स्टेज परफॉर्मेंस
हरनाज का पूरा परिवार खेती या ब्यूरोक्रेसी से संबंधित रहा है। 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान उन्होंने पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी। उसके बाद यह सफर शुरू हो गया। उन्हें घुड़सवारी, तैराकी, एक्टिंग, डांसिंग और घूमने का बेहद शौक है। वे फ्री होती हैं तो इन्हीं शौक को पूरा करती हैं। भविष्य में मौका मिलने पर फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं।

चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने जीता मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021, जानें मॉडल के बारे में खास बातें

दुबलेपन के लिए बनाया जाता था हरनाज का मजाक
17 साल की उम्र तक हरनाज काफी इंट्रोवर्ट हुआ करती थीं। स्कूल में उनके दुबलेपन का मजाक भी बनाया जाता था। इस वजह से कुछ समय के लिए वे डिप्रेशन में रहीं, लेकिन परिवार ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया। वे फूडी हैं पर फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं।

एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि वे अपनी पसंद की हर चीज खाती हैं। इन सब के बावजूद वर्कआउट करना नहीं भूलतीं। उनका मानना है कि सभी को अपने मन का खाना खाना चाहिए, लेकिन वर्कआउट करना नहीं छोड़ना चाहिए।

 

इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
हरनाज अपनी पढ़ाई और पेजेंट की तैयारी करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

इस सवाल का हुआ जवाब

इस प्रतियोगिता के टॉप 3 में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की सुंदरियां भी पहुंचीं थीं। आरिखी राउंड के तौर पर इनसे सवाल पूछा गया कि, ‘आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी। इस पर हरनाज ने कहा, ‘आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना। यह जानना कि आप यूनीक हैं, आपको सुंदर बनाता है। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर आओ, अपने लिए बोलो, क्योंकि तुम अपने लाइफ के लिडर हो, तुम अपनी आवाज हो। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।’

इस सवाल का हुआ जवाब

इस प्रतियोगिता के टॉप 3 में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की सुंदरियां भी पहुंचीं थीं। आरिखी राउंड के तौर पर इनसे सवाल पूछा गया कि, ‘आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी। इस पर हरनाज ने कहा, ‘आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना। यह जानना कि आप यूनीक हैं, आपको सुंदर बनाता है। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर आओ, अपने लिए बोलो, क्योंकि तुम अपने लाइफ के लिडर हो, तुम अपनी आवाज हो। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।’

ऐसे जीता खिताब

शीर्ष 5 में हरनाज से पूछा गया था ‘कई लोग सोचते हैं कि जलवायु परिवर्तन एक धोखा है, अन्यथा आप उन्हें समझाने के लिए क्या करेंगी?’ हरनाज ने अपने जवाब से सभी को प्रभावित किया जब उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल यह देखकर टूट जाता है कि प्रकृति कितनी समस्याओं से गुजर रही है, और यह सब हमारे गैर-जिम्मेदार व्यवहार की वजह से है। मुझे पूरी तरह से लगता है कि यह कार्रवाई करने और कम बात करने का समय है। क्योंकि हमारा हर एक्शन प्रकृति को बचा सकता है, या मार सकती है। प्रिवेंट और प्रोक्टेक्ट, पश्चाताप और रिपेयर से बेहतर है और यही मैं आज आप लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हूं।’

अपने नाम कर चुकी हैं ये खिताब
2017:
 टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़
2018: मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार
2019: फेमिना मिस इंडिया पंजाब
2021: मिस यूनिवर्स इंडिया

कौन है हरनाज संधू?

चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने जीता मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021, जानें मॉडल के बारे में खास बातें

हरनाज संधू के बाद फर्स्ट रनर अप का स्थान सोनल कुकरेजा और सेकंड रनर अप का स्थान डीविता राय को दिया गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि हरनाज संधू आखिर है कौन तो बता दें कि वह पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली मॉडल हैं.

चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने जीता मिस डीवा मिस यूनिवर्स 2021, जानें मॉडल के बारे में खास बातें

हरनाज संधू ने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी. वहीं ग्रेजुएशन उन्होंने चंडीगढ़ के Post Graduate Government College for Girls से किया है. 2017 में वह टाइम्स फ्रेस फेस मिस चंडीगढ़ बनी थीं.

2018 में हरनाज संधू ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार 2018 को जीता तो वहीं 2019 में वह फेमिना मिस इंडिया पंजाब बनीं. इस पेजेंट में उन्होंने 29 मॉडल्स के साथ मुकाबला किया था और टॉप 12 में अपनी जगह बनाई थी.

 

2021 में हरनाज संधू को पंजाबी फिल्म यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे में देखा गया था. हरनाज 21 साल की हैं और मिस इंडिया यूनिवर्स 2021 जीत चुकी पेजेंट की विजेता बनने के साथ-साथ हरनाज अपनी मास्टर्स की पढ़ाई भी कर रही हैं

 

हरनाज संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं. इसी के साथ दिसंबर के महीने में वह इजराइल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी तैयार हैं.