VIDEO- लड़की ने दिमाग लगाकर चोरों को दिया चकमा..... लड़की का बैग लूटने आए थे दो चोर.... फिर जो हुआ.... चोर करने आए थे चोरी लेकिन लड़की की चालाकी पड़ी उनको भारी.... देखें VIDEO......

Social media viral video Scooty Thieves had come to steal but the girl trick was heavy for them

VIDEO- लड़की ने दिमाग लगाकर चोरों को दिया चकमा..... लड़की का बैग लूटने आए थे दो चोर.... फिर जो हुआ.... चोर करने आए थे चोरी लेकिन लड़की की चालाकी पड़ी उनको भारी.... देखें VIDEO......

...

डेस्क। एक वीडियो वायरल हो रहा है। चोरों को तो बस चीजें चुराने का मौका चाहिए बस ये जरूरी नहीं कि चोरी रात के अंधेरे में की जाए, कई बार शातिर चोर दिन के उजाले में और लोगों कि भीड़ में भी अपने हाथ की सफाई दिखा जाते हैं। पर वायरल हो रहे इस वीडियो में चोरी करने निकले दो शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वह अब चोरी करने से पहले सौ बार सोचेंगे। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की रास्ते पर जा रही होती है। इस दौरान वहां मौजूद चोरों की नजर उसके बैग पर पड़ जाती है। 

तभी स्कूटी से आए दो चोर उसका बैग छीनने के लिए बाइक से उतर कर उसके पास आ जाते हैं। दोनों मिलकर फिर उसका पर्श छीनने लगते हैं। फिल लड़की ने चालाकी दिखाते हुए पर्श को वहीं छोड़ दिया और उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गई। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को यूं तो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में लड़की की होशियारी देखने लायक बनती है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ इसे कहते हैं सत्ते पर अट्ठा।।! वहीं एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ घोर कलयुग है भइया अब तो चोरों को सतर्क रहने की जरूरत है। ‘ एक और शख्स ने कॉमेंट किया है, ‘बेचारा सिख के आना चाहिए था ना।’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Video Nation (@nation.video)