VIDEO: ....जब 'श्रीवल्ली' गाने पर कोरियन गर्ल ने मचाया गदर.... कोरियन गर्ल ने 'श्रीवल्ली' पर किया ऐसा स्वैग वाला डांस.... वीडियो देख दंग रह गए लोग.... 'पुष्पा' भी हो जाएगा फिदा.... देखें VIDEO.......

Korean Woman Dance Social Media Instagram Reels Video Allu Arjun Pushpa Song Srivalli

VIDEO: ....जब 'श्रीवल्ली' गाने पर कोरियन गर्ल ने मचाया गदर.... कोरियन गर्ल ने 'श्रीवल्ली' पर किया ऐसा स्वैग वाला डांस.... वीडियो देख दंग रह गए लोग.... 'पुष्पा' भी हो जाएगा फिदा.... देखें VIDEO.......

...

डेस्क। 'पुष्पा' फिल्म के लगभग सभी गाने इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहे हैं। सबसे ज्यादा 'श्रीवल्ली' सॉन्ग ने गदर मचाया है, जिसको कॉपी करने के लिए देश के लाखों लोग होड़ में लग गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 'पुष्पा' फिल्म के श्रीवल्ली सॉन्ग के ट्रेंड में विदेश के लोग भी शामिल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले तंजानिया के किली पॉल ने इस पर डांस करके लोगों को चकित किया था। वहीं अब इस गाने के साथ कोरियन महिला ने रील्स बनाया है। कोरियन महिला ने कुछ इस तरह से एक्टिंग की, कि लाखों लोग उनपर फिदा हो गए। 

जी हां, कोरियन महिला ने करीब-करीब अल्लू अर्जुन की तरह ड्रेसअप किया है और फिर टीवी पर 'श्रीवल्ली' वीडियो सॉन्ग चलाकर हूबहू वैसा ही कॉपी करने की कोशिश की। कोरियन महिला बाएं से दाहिने ओर और फिर दाएं से बाएं ओर पैर घसीटकर चलती हुई नजर आई। इस वीडियो में ध्यान देने वाली बात यह है कि महिला ने शर्ट, पैंट, चप्पल, ब्लैक कलर का चश्मा भी हूबहू पहना हुआ है और अल्लू अर्जुन के लुक को भी कॉपी किया है। लोग इस वीडियो को इतना पसंद कर रहे हैं कि अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।