Bachchhan Paandey box office collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का भौकाल.... कमाए इतने करोड़.... कमाई ने चौंकाया....

Bachchhan Paandey Box Office Collection Akshay Kumar film earned so many crores Bachchhan Paandey Box Office Collection

Bachchhan Paandey box office collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का भौकाल.... कमाए इतने करोड़.... कमाई ने चौंकाया....

...

Bachchhan Paandey Box Office Collection: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) के साथ दर्शकों के बीच आ चुके हैं. फिल्म ने दमदार ओपनिंग से खाता खोला है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) के निर्माताओं ने यह जानकारी दी कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी 'बच्चन पांडे' होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 

 

फिल्म में अक्षय ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। उनका ये नया और खतरनाक लुक काफी पसंद किया जा रहा है। कई साल बाद अक्षय कुमार किसी निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। 'बच्चन पांडे' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी अहम भूमिका में हैं। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा जैसे दमदार कलाकार भी फिल्म में मौजूद हैं। नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक पोस्टर साझा किया, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के पहले दिन की कमाई का जिक्र था। 

पोस्टर के साथ लिखा गया, 'बॉक्स ऑफिस पर भौकाल। रिलीज के पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई।' बता दे कोरोना काल के बुरे दौर के बाद अब फिर बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात शुरू हो चुकी है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' और 'द कश्मीर फाइल्स' ने 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है। भगवा ब्रिगेड के सबसे दुलारे अभिनेता रहे अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को एक ऐसी फिल्म ने धो दिया है जिसे दक्षिणपंथी सोच के दर्शकों का ही सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है। 

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के देश भर में हो रहे सामूहिक शोज ने अक्षय कुमार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। पहले दिन बड़ी मुश्किल से 13.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ने रिलीज के दूसरे दिन ही पीछे जाना शुरू कर दिया है। फिल्म वितरकों को भारी उम्मीद थी कि ये फिल्म शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले बेहतर कारोबार करेगी, पर ये हो न सका।