VIDEO: Aaradhya Bachchan की इतनी शुद्ध हिंदी देख फैंस के उड़े होश.... फैन्स बोले, 'मां का कॉन्फिडेंस दादा-दादी के संस्कार हैं'.... पापा Abhishek Bachchan ने भी जोड़ लिए हाथ.... देखें VIDEO......
Aaradhya Bachchan Aishwarya Rai Daughter Speaks Fluent Hindi New Video Goes Viral In Social Media




...
Aaradhya Bachchan VIDEO: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) इंडस्ट्री के पॉप्युलर स्टार किड्स में शुमार हैं। ऐश्वर्या राय पूरी दुनिया में पॉपुलर तो हैं ही, लेकिन उनकी बेटी Aaradhya Bachchan की पॉपुलैरिटी भी कुछ कम नहीं है । आराध्या बच्चन से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है । इसी क्रम में आराध्या बच्चन के फैन पेज से एक और वीडियो शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद आराध्या ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है । (Aaradhya Bachchan Aishwarya Rai Daughter Speaks Fluent Hindi New Video Goes Viral In Social Media)
इस वीडियो में आराध्या फर्राटेदार शुद्ध हिंदी बोलते हुए देखी जा सकती हैं । आराध्या बच्चन के इस वीडियो पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं । लोग वीडियो के देखने के बाद आराध्या को दिए गए संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं । इस वीडियो में Aaradhya Bachchan हिंदी भाषा पर बात करते हुए नजर आ रही हैं । वीडियो में आराध्या जिस कॉन्फिडेंस के साथ हिंदी में बात कर रही हैं उसे देख लोग इम्प्रेस हो रहे हैं । साथ ही कुछ तो यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि आराध्या की परवरिश बाकी स्टार किड्स से बिल्कुल अलग हुई हैं। (Aaradhya Bachchan Aishwarya Rai Daughter Speaks Fluent Hindi New Video Goes Viral In Social Media)
आराध्या बच्चन के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "यह उसके खून में है । कॉन्फिडेंस और अपने आप को एक्सप्रेस करना अभिषेक और ऐश्वर्या से मिला है । हिंदी में फ्लुएंसी और संस्कार दादा-दादी से मिले हैं । आराध्या एक वंडरफुल इंसान बनेगी" । आराध्या बच्चन के इस वीडियो को उनके फैन पेज के बने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इसे आराध्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया गया है। (Aaradhya Bachchan Aishwarya Rai Daughter Speaks Fluent Hindi New Video Goes Viral In Social Media)