Brahmastra box office day 2 collection: बॉक्स ऑफिस पर चला रणबीर का मैजिक,कोरोना के बाद पहली हिंदी फिल्म ने की इतनी कमाई….जानें कितने करोड़ो रुपए का हुआ Collection….

Brahmastra box office day 2 collection रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट स्टारर ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना रही है। शुक्रवार को रिलीज के दिन फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 75 करोड़ था। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इस तरह दो दिनों में ही फिल्म 160 करोड़ कमा चुकी है

Brahmastra box office day 2 collection: बॉक्स ऑफिस पर चला रणबीर का मैजिक,कोरोना के बाद पहली हिंदी फिल्म ने की इतनी कमाई….जानें कितने करोड़ो रुपए का हुआ Collection….
Brahmastra box office day 2 collection: बॉक्स ऑफिस पर चला रणबीर का मैजिक,कोरोना के बाद पहली हिंदी फिल्म ने की इतनी कमाई….जानें कितने करोड़ो रुपए का हुआ Collection….

Brahmastra box office day 2 collection

नया भारत डेस्क : रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट स्टारर ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना रही है। शुक्रवार को रिलीज के दिन फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 75 करोड़ था। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इस तरह दो दिनों में ही फिल्म 160 करोड़ कमा चुकी है

 

कोरोना महामारी के बाद यह पहली हिन्दी फिल्म है जो दो दिनों में ही कमाई के मामले इस स्तर तक पहुंची है। इससे पहले भूलभुलैया-2 266.88 करोड़ कमा चुकी है। हालांकि यह फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन है।


अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रम्हास्त्र का बजट 410 करोड़ है। फिल्म का भारत में फर्स्ट डे कलेक्शन 36 करोड़ का रहा। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ ज्यादा यानी 42 करोड़ की कमाई की। ऐसे में पिछली 6 फिल्मों में ब्रह्मास्त्र रणबीर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।


वहीं ट्रेड पंडितो के मुताबिक, फिल्म अपने पहले वीकेंड में 250 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी। इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा नागार्जुन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं।