एक्ट्रेस से छेड़छाड़: नई दिल्ली से मुम्बई आ रही बॉलीवुड हीरोइन से छेड़खानी…..अभिनेत्री ने बिजनेसमैन पर गलत तरीके से छूने की कोशिश का लगाया आरोप….फिर जो हुआ….बिजनेसमैन को किया गया अरेस्ट……




नई दिल्ली 21 अक्टूबर 2021। बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ फ्लाइट में छेड़खानी हुई है। ये घटना उस वक़्त की है, जब वो मुम्बई-दिल्ली फ्लाइट में सफर कर रही थी। अभिनेत्री से फ्लाइट में छेड़छाड़ के मामले में गाजियाबाद के एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है. अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद जैसे ही वह अपना बैग निकालने के लिए ओवरहेड स्टोरेज खोलने के लिए उठी तो उसे लगा कि किसी ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की है. अभिनेत्री की शिकायत पर सहार पुलिस स्टेशन में व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री जब दिल्ली से मुंबई जा रही थी तभी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के दौरान एक शख्स ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. अभिनेत्री ने इसकी शिकायत तुरंत केबिन क्रू से की. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री ने मौके पर ही अपना गुस्सा प्रकट किया और आरोपी ने माफी भी मांगी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने क्रू मेंबर को अपने बारे में गलत जानकारी दी थी. उसने बताया कि उसका नाम राजीव है जबकि जांच में पता चला कि उसका असली नाम नितिन है. इस संबंध में अभिनेत्री को आरोपी की तस्वीर दिखाकर भी शिनाख्त की गई. पुलिस ने अब गाजियाबाद के व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कहा, “शिकायतकर्ता ने जब मौके पर गुस्से में प्रतिक्रिया दी तो आरोपी ने यह कहते हुए माफी मांग ली कि उसने गलती से उसे एक अन्य पुरुष सह-यात्री समझ लिया.”
इसके बाद फ्लाइट क्रू ने शिकायत को सहार एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन भेज दिया, जहां अब मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा, “आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है.”
आरोपी ने क्रू मेंबर का ध्यान भटकाने के लिए अपना नाम गलत बताया, उसने अपना नाम राजीव बताया लेकिन उसका असली नाम नितिन है। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई। अभिनेत्री को आरोपी की तस्वीर दिखाकर भी शिनाख्त की गई। इसके बाद आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।