एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म : शादी के 5 साल बाद 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं प्रीति जिंटा…..जाने क्या है बच्चों के नाम…. 10 साल छोटे अमेरिकन से की थी शादी, दिलचस्प है Preity Zinta की Love Story…..

एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म : शादी के 5 साल बाद 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं प्रीति जिंटा…..जाने क्या है बच्चों के नाम…. 10 साल छोटे अमेरिकन से की थी शादी, दिलचस्प है Preity Zinta की Love Story…..

डेस्क : 

मुंबई 18 नवंबर 2021 I बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मां बन गई हैं। 46 साल की प्रीति के घर सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है। प्रीति ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा, 'मैं सभी के साथ आज की सबसे बड़ी खुशखबर शेयर करना चाहती हूं। जीन और मैं बेहद खुश हैं और हमारा दिल आभार और प्यार से भरा हुआ है क्योंकि हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत कर रहे हैं।'प्रीति ने इसके बाद लिखा, हम जिंदगी के इस नए पड़ाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैं डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट को इस खूबसूरत जर्नी के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। आप सबको ढेर सारा प्यार। बता दें कि ये जुड़वां बच्चे सेरोगेसी से हुए हैं जिसमें से एक लड़का है और एक लड़की. सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रीति जिंटा ने दोनों के नाम की भी घोषणा कर दी है. बता दें कि कपल ने बेटे का नाम जय और बेटी का जिया रखा है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और जीन गुडइनफ (Gena Goodenough) ने अपनी सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है-"सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ एक खास खबर शेयर करना चाहती हूं. जीन और मैं बहुत खुश हैं यह हमारे लिए सबसे खास पल है. हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत करते हैं. हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे किराएदार को दिल से धन्यवाद. जीन, प्रीति, जय और जिया.'

मालूम हो कि प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ संग शादी की थी और फिलहाल और वो अपने पिता के साथ वहीं रहती हैं, हालांकि वो भारत आती रहती हैं. प्रीति ने अपने नए जीवन का खुशियों से स्वागत किया है, इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस और बॉलीवुड सितारे एक्ट्रेस को जमकर बधाईयां दे रहे हैं और साथ ही उनके मदरहुड में आने का स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि प्रीति का नाम इसके पहले मशहूर बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ जुड़ा था और दोनों लंबे समय तक साथ में थे, लेकिन बेहद दुखत तरीके से इस रिश्ते का अंत हुआ था.

प्रीति ने गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी

प्रीति जिंटा ने 2016 में अपने से 10 साल छोटे अमेरिकन जीन गुडइनफ से गुपचुप ब्याह रचा लिया था। प्रीति ने लॉ एंजिलस में अपने घर वालों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। आलम ये था कि जीन गुडइनफ से शादी के छह महीने बाद मीडिया में ये राज खुला था कि प्रीति ने शादी कर ली है। शादी के एक साल बाद प्रीति के साथ उनके पति भारत आए थे।

प्रीति और जीन की कैसे हुई मुलाकात

प्रीति जिंटा की जीन गुडइनफ की मुलाकात अमेरिका में तब हुई जब वो वहां ट्रिप के लिए गई थीं। जिसके बाद दोनों एक दूसरे को ऐसे पसंद आए कि दोनों में प्‍यार हो गया। 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रीति के साथ नजर आए थे इसके बाद वो दोनों अमेरिका चले गए इसलिए दोनों की मोहब्बत का किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। इसके बाद जब प्‍यार परवार चढ़ा तो दोनों शादी के बंधन में बंध सदा के लिए एक दूसरे के हो गए

शादी के चार साल पहली बाद प्रीति ने पहली बार मनाई थी मैरिज एनर्वसरी

प्रिति जिंटा की शादी 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। प्रीति शादी के चार साल बाद पहली बार अपनी मैर‍िज एनवर्सी मना पाई थी क्‍योंकि उन्‍होंने 29 फरवरी को शादी की थी और ये तारीख चार साल में एक बार ही आती है। जीन गुडइनफ लॉस एंजेलिस में फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं।

जीन को नहीं आती हिंदी लेकिन प्रीति को बुलाते हैं मालकिन

प्रीति के पति जीन उनका बेहद ख्‍याल रखते हैं। दोनों अलग-अलग देशों के हैं लेकिन दोनों के बीच गजब की अंडरस्‍टैडिंग है।दोनों एक दूसरे के कल्‍चर में रम से गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रीति आए दिन पति के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। प्रीति के पति जीन को हिंदी बिलकुल नहीं आती है एक बार सलमान खान ने इसका फायदा उठाते हुए जीनको हिंदी की गालियां सिखा दी थी। जिसका खुलासा प्रीति ने खुद किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाषा और संस्‍कृति अलग होने के बावजूद प्रीति अपने पति को परमेश्‍वर कह कर बुलाती हैं वहीं उनके पति प्रीति को मालकिन कह कर बुलाते हैं।