वीडियो- Shrivalli English Version: 'पुष्पा' के श्रीवल्ली गाने के अंग्रेजी वर्जन ने मचाया धमाल.... अंग्रेजी वर्जन उड़ा रहा गर्दा.... CG के IPS ने अंग्रेजी वर्जन शेयर कर लिखा, गानों की लोकप्रियता का ग्राफ भी "झुकेगा नहीं".... देखें VIDEO में 'श्रीवल्ली' English Version......
Video Shrivalli English Version Emma Heesters Pushpa Movie Pushpa Raj allu arjun Dutch Rashmika




...
नयाभारत डेस्क। पुष्पा के श्रीवल्ली भोजपुरी वर्जन के बाद अब अंग्रेजी वर्जन ने धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर गाना वायरल हो रहा है। श्रीवल्ली का अंग्रेजी वर्जन डच सिंगर एमा हीस्टर्स ने गाया है। श्रीवल्ली के अंग्रेजी वर्जन को यूट्यूब पर सिंगर एमा हीस्टर्स ने शेयर किया है। छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने भी गाना ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमे उन्होंने कैप्शन लिखा है कि "Pushpa Movie के गानों की लोकप्रियता भी का ग्राफ भी "झुकेगा नहीं"। PushpaRaj @alluarjun और @iamRashmika का #Srivalli गाने को #Dutch गायिका एवं मशहूर हस्ती @emmaheesters ने भी गाकर शेयर किया"...
पुष्पा फिल्म का गाना श्रीवल्ली पूरी दुनिया में धमाल मचा रहा है। श्रीवल्ली का खूमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन के गाने के अब अलग-अलग भाषाओं में वर्जन सामने आ रहे हैं। हाल ही में श्रीवल्ली का भोजपुरी वर्जन रिलीज हुआ था। अब अल्लू अर्जुन के गाने का अंग्रेजी वर्जन भी सामने आ गया है। श्रीवल्ली का अंग्रेजी वर्जन इतनी खूबसूरती से गाया गया है कि वह ऑरिजिनल को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। श्रीवल्ली का अंग्रेजी वर्जन डच सिंगर एमा हीस्टर्स ने गाया है। वह फेमस गानों को अपने अंदाज में खूबसूरती से अक्सर पेश करती हैं।
एमा हीस्टर्स के वर्जन में इंग्लिश और तेलुगू मिक्स है। एमा ने कई तेलुगू शब्दों को इतनी खूबसूरती से रखा है कि लोग उनकी तारीफ के पुल बांधते-बांधते थक नहीं रहे हैं। एमा हीस्टर्स सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। एमा हीस्टर्स डच आर्टिस्ट हैं। वह कई टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 5.1 मिलियन स्बस्क्राइबर्स हैं। श्रीवल्ली के लगातार अलग-अलग भाषाओं में वर्जन आने के कारण इसका खूमार लोगों के सिर से उतरने की बजाए लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
एमा के मुंह से तेलुगु सुन लोग हुए इम्प्रेस
यूट्यूब पर उनको काफी पॉजिटिव कॉमेंट्स मिले हैं। ये सब्सक्राइबर ने लिखा है, आपका तेलुगु प्रननसिएशन एकदम क्लियर है। मैं तेलुगु बंदा हूं और आपकी वाकई तारीफ करता हूं। एक और ने लिखा है, मैंने कभी नहीं सोचा था ये गाना इंग्लिश वर्जन में ऐसे गाया जा सकता है। एक का कॉमेंट है, जब आपने तेलुगु गाना शुरू किया तो रोंगटे खड़े हो गए। एमा गाना शुरू करती हैं, ओह यू टर्न ऑफ द अदर साइड... पहला स्टैंजा इंग्लिश में गाने के बाद एमा ने इसमें तेलुगु वर्जन मिक्स किया है। इंट्रेस्टिंग बात यह है कि उनके तेलुगु प्रननसिएशन और एक्सेंट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।