Bharti-Harsh VIDEO: भारती सिंह से तलाक लेना चाहते हैं उनके पति हर्ष.... भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने कहा, 'मुझे तलाक चाहिए'.... रोते हुए वीडियो बना बताया कारण.... देखें VIDEO......
Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Video, Husband Harsh wants divorce from Bharti Singh डेस्क। भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) 3 अप्रैल को बेटे के माता-पिता बने. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने बेटे गोला के साथ पहले ट्रिप पर गए हैं. भारती ने इस दौरान का वीडियो शेयर किया है. भारती दोनों की लड़ाई दिखाती हैं और फिर दोनों को शांत करती हैं. इतना ही नहीं, उनकी लड़ाई से हर्ष भी परेशान हो जाते हैं और वह कहते हैं कि मुझे इन दोनों से तलाक चाहिए. (Husband Harsh wants divorce from Bharti Singh)




Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Video, Husband Harsh wants divorce from Bharti Singh
डेस्क। भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) 3 अप्रैल को बेटे के माता-पिता बने. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने बेटे गोला के साथ पहले ट्रिप पर गए हैं. भारती ने इस दौरान का वीडियो शेयर किया है. भारती दोनों की लड़ाई दिखाती हैं और फिर दोनों को शांत करती हैं. इतना ही नहीं, उनकी लड़ाई से हर्ष भी परेशान हो जाते हैं और वह कहते हैं कि मुझे इन दोनों से तलाक चाहिए. (Husband Harsh wants divorce from Bharti Singh)
फिर भारती कहती हैं कि हर्ष को पहले एक भी कामवाली नहीं पसंद थी और अब इस ट्रिप पर उसके साथ 3 औरतें हैं. भारती, हर्ष से कहती हैं कि कैसा लग रहा है गर्ल्स होस्टल में. घर से निकलते से लेकर होटल तक पहुंचने तक का वीडियो बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने होटल से भी वीडियो शेयर किया है. भारती, हर्ष और गोला के साथ बेबी की 2 नैनी भी गई हैं. वे दोनों भी उनके साथ ही रह रही हैं. (“I want divorce from both” Bharti Singh & Haarsh Limbachiyaa are fed up)
वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों नैनी आपस में बहुत लड़ती हैं. दोनों एक-दूसरे पर काम ना करने के आरोप लगाती हैं. इस वीडियो में एक और मजेदार सीन भी आया जब भारती अपने रूम को दिखाती हैं. वह रूम की बालकनी में खड़ी होती हैं और बाहर का सारा व्यू दिखाती हैं जहां उनकी सगाई और शादी के फंक्शन्स हुए थे. फिर भारती बालकनी में लगे जकूजी को दिखाती हैं जहां उन्होंने कपड़े सुखाए हुए रहते हैं. (Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa Video)