CG के IAS को 2 हजार के पड़े लौकी-बैंगन.... IAS ने शेयर किया मजेदार किस्सा.... जान रह जाएंगे हैरान.....

Last time when coming back from Home paid Rs 2000 IndiGo 6E guys at Airport अवनीश शरण ने शेयर किया एयरपोर्ट का किस्सा

CG के IAS को 2 हजार के पड़े लौकी-बैंगन.... IAS ने शेयर किया मजेदार किस्सा.... जान रह जाएंगे हैरान.....

...

रायपुर। 'मुझे याद है जब मैं पिछली बार घर से लौट रहा था तो मुझे इंडिगो वालों को सब्जी लाने के लिए रुपए देने पड़े थे। अवनीश शरण ने बताया कि मैंने एयरपोर्ट पर कर्मचारियों को शुल्क के तौर पर 2 हजार रुपए दिए वो भी लौकी और बैंगन के लिए। तब मुझे आने दिया गया।' ये बातें छत्तीसगढ़ के IAS अवनीश शरण ने कहीं हैं। ओडिशा के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर IPS अरुण बोथरा का एक ट्वीट इन दिनों काफी चर्चा में है। इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए छत्तीसगढ़ के IAS अवनीश शरण ने जो बातें कहीं हैं लोग उसे जानकर भी हैरान हैं। पुरा मामला मटर से भरे बैग की एक वायरल तस्वीर से जुड़ा है। 

 

इस तस्वीर के साथ दोनों राज्यों के अधिकारियों ने रोचक बातें शेयर की हैं। एयरपोर्ट पर चेकिंग के समय आईपीएस अधिकारी के बैग से हरी मटर निकलीं। हरी मटर से भरा बैग देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए। अरुण बोथरा ने खुद अपने बैग की एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। प्रदेश के IAS अफसर अवनीश शरण ने जब IPS अरुण की पोस्ट देखी तो उन्हें अपने साथ हुआ दिलचस्प वाक्या याद आ गया। अवनीश मृूलत: बिहार के रहने वाले हैं। अक्सर वो बिहार आते जाते रहते हैं।

 

आईपीएस अरुण बोथरा उड़ीसा में बतौर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर तैनात हैं। उन्होंने ट्विटर एक पोस्ट शेयर की है। फोटो में उनका सूटकेस खुला हुआ है। उसमें ढेर सारी हरी मटर भरी हुई है। अरुण बोथरा ने लिखा है कि जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने जांच के लिए उनसे बैग खोलने को कहा। इसके बाद उनके बैग से निकली हरी मटर देख वह लोग भी हैरान रह गए। अरुण बोथरा ने बताया कि यह उन्होंने यह मटर 40 रुपए प्रतिकिग्रा के रेट से खरीदी थी। अरुण बोथरा के ट्विटर पर पोस्ट करते ही यह फोटो वायरल हो गई। लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ आईएएस और आईएफएस अफसरों ने भी इसे लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं। ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए छत्तीसगढ़ के IAS अवनीश शरण ने जो बातें कहीं हैं लोग उसे जानकर भी हैरान हैं।