'फलों के राजा' को 'जेड प्लस' सिक्योरिटी: आम तोड़ना तो दूर की बात.... पत्थर मारने में भी कांप रहे लोग.... सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर.... CG के रिटायर्ड IPS ने किया शेयर....

Mango gets Z+ security picture viral social media people trembling stone pelting

'फलों के राजा' को 'जेड प्लस' सिक्योरिटी: आम तोड़ना तो दूर की बात.... पत्थर मारने में भी कांप रहे लोग.... सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर.... CG के रिटायर्ड IPS ने किया शेयर....

..

viral on social media, Mango Zed Plus Security: सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर को रिटायर्ड आईपीएस आरके विज ने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘सीज़न का पहला आम, वो भी जेड सेक्योरिटी के साथ।’ गांव में कई लोगों के पास आम के बगीचे होते हैं, वहीं कुछ लोग अपने घर के बाहर आम के एक-दो पेड़ लगा देते हैं। जो बड़े होने पर मीठे फल देते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि जिसके आम के बगीचे होते हैं, फल आते ही वह उसकी रखवाली करने लगते हैं। जिससे कि कोई आम तोड़कर खाने ना पाए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक आम के लिए 'जेड प्लस' सिक्योरिटी लगाई गई है। क्या हुआ! चौंक गए न आप?  आप भी सोच रहे होंगे एक आम के लिए 'जेड प्लस सिक्योरिटी' कुछ ज्यादा ही नहीं हो गया? 

 

हालांकि जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें आम की सुरक्षा कुछ ऐसे की जा रही है, जिसे भेदना किसी के बस की बात नहीं है। इस तस्वीर को देखकर लोग बोल रहे हैं कि इस आम को तोड़ना तो दूर की बात है, बल्कि पत्थर मारने में भी लोग कांप रहे हैं। दरअसल, इस आम की सुरक्षा मधुमक्खियां करती दिखाई दे रही हैं।  आप भी जानते हैं कि मधुमक्खियां कितनी खतरनाक होती हैं। मधुमक्खियों को पत्थर मारना, मतलब खुद के लिए परेशानी को दावत देना है। जब मधुमक्खियां काटती हैं तो बहुत तेज दर्द होता है। जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें मधुमक्खियां ही आम की सुरक्षा करती नजर आ रही हैं। यह आम मधुमक्खी के छत्ते पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है।