OMG एक्ट्रेस चेहरा बिगड़ा: रूट कैनाल सर्जरी से एक्ट्रेस का चेहरा बिगड़ा… अब पहचानना हुआ मुश्किल... डॉक्टर पर लगाया गलत ट्रीटमेंट देने का आरोप….देखे PHOTO…
OMG Actress Face Distorted: Root Canal Surgery has damaged the face of the actress… now it is difficult to recognize नईदिल्ली: कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश ने हाल ही में रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी, जो उन्हें भारी पड़ गई।




OMG Actress Face Distorted root canal surgery
नईदिल्ली: कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश ने हाल ही में रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी, जो उन्हें भारी पड़ गई। गलत ट्रीटमेंट के कारण स्वाति सतीश का चेहरा बिगड़ गया। खराब सर्जरी के बाद उनकी कुछ फोटोज भी सामने आई हैं। स्वाति ने अपनी इस हालत का जिम्मेदार डॉक्टर को ठहराया है और गलत ट्रीटमेंट देने का आरोप भी लगाया है।
अब स्वाति को पहचान पाना भी मुश्किल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु की रहने वालीं स्वाति सतीश ने हाल ही में रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी। इसके बाद उनके पूरे चेहरे पर सूजन आ गई थी और दर्द होने लगा था। डॉक्टर ने स्वाति को आश्वासन दिया कि 2-3 दिन में उनका चेहरा ठीक हो जाएगा और सूजन भी चली जाएगी, लेकिन 3 हफ्ते बाद भी उनकी हालत वैसी ही थी, न तो स्वाति के चेहरे की सूजन गई और न ही दर्द। उनका पूरा हुलिया बिगड़ चुका है, जिसके कारण स्वाति को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। इस वजह से स्वाति ने अब घर से निकलना भी बंद कर दिया है।(OMG Actress Face Distorted root canal surgery)
दरअसल, स्वाति सतीश का चेहरा गलत सर्जरी के चलते पूरी तरह बिगड़ गया है। जिसकी वजह से अब उन्हें पहचानना भी बेहद मुश्किल हो गया है। एक्ट्रेस ने रूट कैनल सर्जरी (Root Canal Surgery) कराई थी, जिसके गलत ट्रीटमेंट के कारण उनका चेहरा खराब हो गया है। स्वति की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक तरफ से उनका चेहरा पूरी तरह सूजा हुआ है। (OMG Actress Face Distorted root canal surgery)
वायरल हो रही तस्वीरों में स्वाति सतीश की आंख, होंठ, गाल और चेहरे का निचला हिस्सा पूरी तरह बिगड़ा हुआ दिख रहा है। इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस का कहना है कि बेंगलूरु में उनकी ट्रीटमेंट गलत तरीके से की गई और इलाज को लेकर उन्हें अधूरी जानकारी और दवाएं दी गई, जिसके कारण उनका चेहरा बिगड़ गया। (OMG Actress Face Distorted root canal surgery)
सर्जरी की प्रकिया के दौरान उन्हें एनेस्थीसिया के बजाय सैलिसिलिक एसिड दिया गया था, जिसका पता तब चल पाया जब स्वाति इलाज के लिए दूसरे अस्पताल पहुंची। फिलहाल उनका इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है और उनके चेहरे में सुधार हो रहा है। बता दें ये पहला किस्सा नहीं है जब इस सर्जरी के बाद इस तरह की बातें सामने आई हो। इससे पहले पिछले महीने यानी मई 2022 में चेतना राज की प्लास्टिक सर्जरी के कारण मौत हो गई थी। चेतना राज फैट फ्री सर्जरी करवाने हॉस्पिटल गई थीं।(OMG Actress Face Distorted root canal surgery)