Bharti Singh Another 'Good News': बेटा होने के 1 महीने बाद Bharti Singh के घर आई नई खुशखबरी.... भारती सिंह ने फिर दी गुड न्यूज.... हर्ष ने कहा, 'प्लान नहीं था, लेकिन हो गया'.....
Bharti Singh Another Good News, After 1 month of having a son, new good news came to Bharti Singh house, Bharti Singh again gave good news, Harsh said कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) ने गुडन्यूज का खुलासा (Good news disclosure) किया है. भारती का कहना है कि वो अकेली इसकी जिम्मेदार नहीं, उनके हर्ष लिंबाचिया भी इसके लिए दोषी हैं. कॉमेडियन भारती सिंह के मां बनने की खबर जानकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पिछले महीने ही पैरेंट्स बने हैं. भारती ने फिर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस को नई गुड न्यूज के बारे में बताया है. भारती ने दरअसल, अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहती हैं कि आपके साथ एक गुड न्यूज शेयर करनी है. क्या करूं मुझे शर्म आ रही है, लेकिन अब हो गया तो क्या हो गया. कुछ भी प्लान नहीं था.




Bharti Singh Another Good News, After 1 month of having a son, new good news came to Bharti Singh house, Bharti Singh again gave good news, Harsh said
कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) ने गुडन्यूज का खुलासा (Good news disclosure) किया है. भारती का कहना है कि वो अकेली इसकी जिम्मेदार नहीं, उनके हर्ष लिंबाचिया भी इसके लिए दोषी हैं. कॉमेडियन भारती सिंह के मां बनने की खबर जानकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पिछले महीने ही पैरेंट्स बने हैं. भारती ने फिर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस को नई गुड न्यूज के बारे में बताया है. भारती ने दरअसल, अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहती हैं कि आपके साथ एक गुड न्यूज शेयर करनी है. क्या करूं मुझे शर्म आ रही है, लेकिन अब हो गया तो क्या हो गया. कुछ भी प्लान नहीं था. (Bharti Singh Another Good News, After 1 month of having a son, new good news came to Bharti Singh house, Bharti Singh again gave good news, Harsh said)
वह कहती हैं कि फिर हर्ष लिंबाचिया भी आते हैं तो कहते हैं कि शरमा क्यों रही है अब जो हो गया सो हो गया. भारती पहले अपना पूरा दिन का शेड्यूल बताती हैं. इसके अलावा वह ये भी बताती हैं कि आज हर्ष की छुट्टी है इसलिए वह बच्चे के साथ घर पर रहेंगे और उसके साथ टाइम स्पेंड करेंगे. भारती कहती हैं कि अब हर्ष को पता चलेगा कि कैसे घर में अकेले बच्चे को संभाला जाता है. फिर भारती सभी को गुड न्यूज देते हुए बताती हैं कि उन्हें यूट्यूब से सिल्वर और गोल्डन बटन मिला है. दरअसल, भारती का अपना यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है एल ओ एल मतलब कि लाइफ ऑफ लिंबाचिया. (Bharti Singh Another Good News, After 1 month of having a son, new good news came to Bharti Singh house, Bharti Singh again gave good news, Harsh said)
इस चैनल के जरिए भारती अपनी लाइफ के बारे में सारा अपडेट देती रहती हैं. फैंस को भी दोनों के वीडियोज काफी पसंद आते हैं. भारती और हर्ष का बेटा है जिसके आने से दोनों काफी खुश हैं. भारती और उनके पति यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जिसका नाम है LOL (Life of Limbachiyaa’s). कपल के 1.27M सबस्क्राइबर्स हैं. भारती सिंह की बिहाइंड द सीन लाइफ को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. भारती सिंह के उनके पति संग डेली लाइफ की अपडेट्स को जानना लोगों को काफी पसंद है. अब तो भारती की इस लाइफ का हिस्सा उनका बेटा भी हो गया है. (Bharti Singh Another Good News, After 1 month of having a son, new good news came to Bharti Singh house, Bharti Singh again gave good news, Harsh said)