‘वैलेंटाइन डे’ पर CG के IAS का मजेदार ट्वीट.... ‘वैलेंटाइन डे’ पर UPSC ऐस्पिरेंट की भावना.... लिखा, 'नौकरी इस जन्म, प्यार अगले जन्म'.....
Valentine Day is very special and important for couples Funny tweet by CG IAS Emotion of UPSC Aspirant




...
रायपुर। वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए बेहद ही खास और महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका पहले से ही न जानें कितनी प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। IAS अधिकारी अवनीश शरण का एक मजेदार ट्वीट सोशल मीडिया में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। इस ट्वीट में IAS अधिकारी ने मजाकिया अंदाज में UPSC कैंडिडेट की भावनाओं का जिक्र किया है। वैलेंटाइन डे पर UPSC की तैयारी करने वाले क्या सोचते हैं? इसको लेकर एक मजेदार ट्वीट IAS ने किया है।
ट्विट करते हुए IAS ने लिखा हैं कि, 'प्यार अगले जन्म तक के लिए स्थगित'... आईएएस के इस ट्विट के बाद अब यूजर भी एक से एक कमेन्ट कर अपनी बात रख रहे हैं... एक यूजर ने लिखा- 'प्यार तो नौकरी लगने के बाद भी हो सकता है।'सीधे अगले जन्म!फिर अगले जन्म में UPSC nahi karna kya!????, प्यार तो नौकरी लगने के बाद भी हो सकता है। IAS अवनीश शरण ने एक मजेदार ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- 'सबसे ज़्यादा तोड़ा जाने वाला 'प्रॉमिस।'
IAS अधिकारी अवनीश शरण ने कहा कि ‘वैलेंटाइन डे’ पर UPSC ऐस्पिरेंट की भावना। क्योंकि नौकरी इस जन्म के लिए ज़रूरी है। अतः प्यार को अगले जन्म तक के लिए स्थगित करता हूँ।