RRR Public Review: 'फायर' निकली राजामौली की RRR…Box office पर RRR की आंधी , दुनियाभर में मचा रहा तहलका…वर्ल्ड वाइड ओपनिंग, बाहुबली 2 को पीछे छोड़ा…पहले दिन बंपर कमाई…जानें कितने करोड़ो रुपए का हुआ Collection….
RRR Public Review: 'Fire' turns out to be Rajamouli's RRRHan Rajamouli's RRR... was creating panic all over the world. Box offfice collection rrr




(RRR Public Review: 'Fire' turns out to be Rajamouli's RRR) ( Box offfice collection rrr)
डेस्क : देश के जाने-माने फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली (S.S.Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) 25 मार्च, शुक्रवार को रिलीज हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है और फिल्म के हर सीन पर सिनेमाघरों तालियां और सिटियां बज रही हैं. अब तक आई कमाई के हिसाब से फिल्म ने ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में जमकर कमाई की है.(Box offfice collection rrr)
‘आरआरआर’ (RRR) कल शुक्रवार के दिन रिलीज हुई है. यह फिल्म दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे है. हालांकि इस दौरान फिल्म के कुछ सीन को देखकर दर्शक खासे भावकु नजर आ रहे हैं. ऐसा इसिलए है क्योंकि वो सीन उस देश के हैं जहां पर पिछले कई हफ्तों से युद्ध जारी है. वो देश युक्रेन है. दरअसल,आरआरआर फिल्म की सीन की शूटिंग इसी खूबसूरत शहर में हुई है.(RRR Public Review: 'Fire' turns out to be Rajamouli's RRR)
RRR के इस गाने की हुई थी शूटिंग
फिल्म ‘आरआरआर’ का पॉपुलर गाना ‘Naatu Naatu’ यूक्रेन में शूट किया गया है. इस दौरान टीम ने शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर किया था. शूटिंग के लिए फिल्म की पूरी टीम 2 हफ्ते तक वहां ही थी. बता दें, वहां के हालात पर फिल्म के स्टार राम चरण ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि जो हो रहा है गलत है. इसके साथ ही राम चरण ने यूक्रेन में रह रहे अपने एक बॉडीगार्ड को फाइनेंशियल हेल्प भेजा था. इस दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.(Box offfice collection rrr)
आरआरआर फिल्म को देखते समय दर्शकों को प्राकृतिक सुंदरता काफी लुभा रही है। राम और भीम की दोस्ती वाले गाने में बकरियों वाले दृश्य को देखकर तो काफी लोग दुखित भी दिखे कि इतनी सुंदरता वाले देश का युद्ध ने क्या हाल कर दिया होगा..!(Box offfice collection rrr)
बाहुबली के बाद एसएस राजामौली की RRR लोगों का दिल जीतती दिख रही है. सिनेमाहॉल से बाहर निकल रहे लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म ना सिर्फ हिंदुस्तान, बल्कि दुनियाभर में बंपर कमाई करती दिख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में RRR ने पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म अमेरिका, कनाडा और USA जैसे देशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों ही साउथ सुपरस्टार हैं. Box offfice collection rrr)
इसके अलावा राजामौली तो अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिये मशहूर हैं ही. बस फिर क्या था. रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, साउथ में फिल्म ने अब तक के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. साउथ के अलावा RRR ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी अच्छा बिजनेस किया है.
'RRR' ने ओपनिंग-डे पर कमाए 257 करोड़
मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 'RRR' ने ओपनिंग-डे पर ही 257 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। मनोबाला ने फिल्म को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि 'RRR' दुनियाभर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है।
बता दें कि, एसएस राजामौली की 'बाहुबली' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 75 करोड़ और 'बाहुबली 2' ने 217 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से 'RRR' ने 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। 'RRR' का डायरेक्शन भी राजामौली ने ही किया है।
राजामौली की फिल्म से जैसी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म पहले दिन उससे ज्यादा कमाई करती हुई दिखी. यूके में फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 2.40 करोड़ रुपये रहा. आंध्रा बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, बाहुबली के बाद राजामौली की आरआरआर पहले दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी से इंस्पायर फिल्म आने वाले दिनों में क्या कमाल करती है, देखना दिलचस्प होने वाला है. (Rajamouli's RRR... was creating panic all over the world.)