VIDEO- सामने से गुजर गई मौत: इस शख्स को मौत छूकर निकली.... मोबाइल कैमरे में कैद हुआ खतरनाक Video.... देखें दिल दहला देने वाला VIDEO......




...
डेस्क। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे 'फ्लाइंग किस ऑफ डेथ' कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखने को मिला की पर्वतारोही के सामने से मौत गुजरी. पाकिस्तान के स्पांटिक में 7,000 फुट की ऊंचाई वाले पहाड़ पर कुछ पर्वतारोही चढ़ रहे थे. वह किसी विशालकाय चट्टान के नीचे टेंट लगाकर आराम कर रहे थे. तभी ऊंचाई से कुछ बड़े चट्टान के हिस्से गिरने लगे. वहां मौजूद कुछ लोग इससे अनजान थे और अपने काम में जुटे हुए थे. तभी एक बड़ा चट्टान टेंट के किनारे से होते हुए गया. इस बीच वहां दो शख्स मौजूद थे.
एक तो तुरंत वहां से भाग निकला, लेकिन दूसरे शख्स के मुंह के करीब से वह चट्टान गया. अगर वह एक कदम भी आगे होता तो उसकी मौत भी हो सकती थी. यह वीडियो देखने के बाद आपको भी होश उड़ जाएंगे. जब कोई पर्वतारोही अपने मुकाम के लिए निकल पड़ता है तो उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. पर्वतारोही को न सिर्फ पहाड़ चढ़ना होता है, बल्कि उन्हें कई बार मौत का भी सामना करना पड़ता है. भयंकर ठंड में उन्हें सैकड़ों चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते रहना होता है. कई बार तो ऐसा किस्सा सुनने को मिलता है कि उनकी मौत हो जाती अगर उन्होंने सावधानी न बरती होती या फिर किस्मत अच्छी न होती.