VIDEO- बारिश में भीग रहा था बाइक सवार..... JCB वाले ने किया कुछ ऐसा.... जुगाड़ से बना दिया छाता.... भीग रहे शख्स को मिली JCB मशीन से मदद.... CG के IAS और IPS किया शेयर.... देखें VIDEO कैसे JCB बनी छतरी....

The bike rider was getting wet in the rain JCB did something made an umbrella from jugaad भीग रहे शख्स को मिली JCB मशीन से मदद IAS अवनीश शरण और IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा

VIDEO- बारिश में भीग रहा था बाइक सवार..... JCB वाले ने किया कुछ ऐसा.... जुगाड़ से बना दिया छाता.... भीग रहे शख्स को मिली JCB मशीन से मदद.... CG के IAS और IPS किया शेयर.... देखें VIDEO कैसे JCB बनी छतरी....

...

डेस्क। बचपन से हम सभी अपने बड़ों से यही सुनकर बड़े होते हैं कि हमें हमेशा सबकी मदद करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी जरूर होगी। आप भी सोचेंगे कि भला मदद करने का ऐसा तरीका भी किसी के दिमाग में कैसे आ सकता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक शख्स बारिश में भीग रहा होता है और फिर पास खड़ी जेसीबी उसको अपना आसरा देती है। सोशल मीडिया पर बारिश के दौरान शख्स की अजीब तरीके से मदद करने का वीडियो जमकर वायरल हो गया है। 

 

लोगों ने जब भारी बारिश के बीच जेसीबी को छाते का काम करते हुए देखा तो वो भी सोचने को मजबूर हो गए। इस वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण और IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि कि जब भी संभव हो मदद करें, यह हमेशा संभव है। IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने लिखा, 'इरादा हो तो हर कोई किसी की मदद करने के लिए कुछ ना कुछ कर सकता है।' इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। 

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जब भी संभव हो मदद करें, यह हमेशा संभव है।' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज बारिश में एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा भीग रहा है। पास  ही JCB मशीन रही होगी, जिसके चालक ने बाइक सवार की मदद करने और उसे भीगने से बचाने के लिए गजब तरीका निकाला। JCB चालक ने जुगाड़ लगाकर अपनी मशीन का ही छाता बना दिया और बाइक सवार को भीगने से बचा लिया। ये वीडियो देखने के बाद हर कोई JCB वाले की तारीफ कर रहा है।